कहीं 'भाई' ना कर दें मोदी की सभा को फ्लॉप!
Advertisement

कहीं 'भाई' ना कर दें मोदी की सभा को फ्लॉप!

कहीं 'भाई' ना कर दें मोदी की सभा को फ्लॉप!

1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव मनाया जाएगा। स्थापना दिवस को शानदार तरीके से मनाने के लिए छत्तीसगढ़ की रमन सरकार और बीजेपी पूरा ज़ोर लगा रही है।

मौका इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इस ख़ास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। उनके दौरे और सभा शानदार और यादगार हो इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसी को देखते हुए रविवार को रायपुर में बीजेपी की एक बैठक भी हुई।

बैठक में मुख्यमंत्री से लेकर सांसद और विधायकों को भी बुलाया गया और मोदी की सभा के लिए भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए।

2 लाख लोगों को सभा में लाने का दावा भी किया जा रहा है, लेकिन सरकार और पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि जिस दिन मोदी की सभा होगी उसी दिन भाईदूज है और ऐसे में सभा के लिए भीड़ जुटाना सरकार और पार्टी के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। 

ऐसे में त्योहार के दिन मोदी की सभा में 'मानव रूपी सागर' कैसे लाया जाएगा इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यही वजह है कि पार्टी ने सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को साफ़ कह दिया है कि मोदी की सभा में कुर्सियां खाली नहीं रहनी चाहिए। अब ये तो देखने वाली बात होगी कि मोदी की सभा भाईदूज पर भारी पड़ती है या भाईदूज इस सभा पर।

Trending news