मध्य प्रदेश: BSP विधायक ने कहा,'कांग्रेस को सहयोगियों के प्रति अधिक ‘उदार’ होना चाहिए'
Advertisement

मध्य प्रदेश: BSP विधायक ने कहा,'कांग्रेस को सहयोगियों के प्रति अधिक ‘उदार’ होना चाहिए'

बसपा विधायक ने कहा, 'राज्य में कांग्रेस सरकार और उसके नेतृत्व को उनके प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए. उनका सम्मान किया जाना चाहिए.'

बसपा विधायक संजीव सिंह उर्फ संजू  (फाइल फोटो साभार-@sanjusinghbhind)

नई दिल्ली: बसपा विधायक संजीव सिंह उर्फ संजू ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अन्य पार्टियों के विधायकों और निर्दलियों के प्रति अधिक 'उदार' होना चाहिए क्योंकि उनके समर्थन के कारण विधानसभा में उसे बहुमत मिला है. राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में शपथ लेने वाले 28 विधायकों में केवल एक निर्दलीय विधायक हैं.

उन्होंने कहा, 'राज्य में कांग्रेस सरकार और उसके नेतृत्व को उनके प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए. उनका सम्मान किया जाना चाहिए. सत्तारूढ़ पार्टी को अपने सहयोगियों के प्रति अधिक उदार होना चाहिए.' 

इस महीने घोषित विधानसभा चुनाव के परिणामों में कांग्रेस को 230 सदस्यीय विधानसभा में सबसे अधिक 114 सीटें मिली जबकि बीजेपी को 109 सीटों पर जीत मिली थी. बहुजन समाज पार्टी के दो विधायकों, समाजवादी पार्टी के एक विधायक के साथ कुछ अन्य निर्दलीय विधायकों के समर्थन से कांग्रेस ने बहुमत का आकड़ा छू लिया था और राज्य में सरकार बनाई थी.

अखिलेश ने भी जाहिर की थी नाराजगी
इससे पहले बुधवार (26 दिसंबर) को अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश सरकार में सपा के एकमात्र विधायक को मंत्री नहीं बनाये जाने पर कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा, 'हम कांग्रेस का भी धन्यवाद देना चाहते हैं कि उसने हमारे विधायक को मंत्री नहीं बनाया. कम से कम समाजवादियों का रास्ता साफ कर दिया.' 

(इनपुट - भाषा)

Trending news