CAA Protest: जबलपुर में दूसरे दिन भी जारी रहा कर्फ्यू, 36 उपद्रवी किए गए गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के मुताबिक, पुलिस समेत जिला प्रशासन का यही प्रयास है कि हालात जल्द से जल्द शांत हो सकें ताकि, आम लोगों पर लगाई गई सख्ती पर ढिलाई बरती जाए.
Trending Photos
)
जबलपुर: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन के बाद जबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं, पत्थरबाजी और उपद्रव के बाद जबलपुर के 4 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू दूसरे दिन भी जारी है. दरअसल, शुक्रवार (20 दिसंबर) शाम को हुए उपद्रव के बाद जबलपुर मे शांति व्यवस्था को कायम रखने पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़े. उपद्रव की घटना के बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 6 एफआईआर दर्ज की थीं. जिसमें 51 आरोपी नामजद बताए जा रहे हैं. पुलिस ने अब तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, 500 से ज्यादा अज्ञात उपद्रवियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के मुताबिक, पुलिस समेत जिला प्रशासन का यही प्रयास है कि हालात जल्द से जल्द शांत हो सकें ताकि, आम लोगों पर लगाई गई सख्ती पर ढिलाई बरती जाए. सुबह से ही जबलपुर रेंज के आईजी विवेक शर्मा, कलेक्टर भरत यादव समेत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी कर्फ्यू प्रभावित इलाकों मे गश्त करते दिखे.
कुछ इलाकों में उपद्रवियों के खुलेआम घूमने की खबरों के बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है. पुलिस प्रशासन अब सामाजिक और राजनीतिक लोगों के साथ बैठक कर हालातों को शांत करने के प्रयास मे जुट गया है. बता दें कि पुलिस के साथ की गई मारपीट और वाहनों के तोड़ने के मामले मे हुई वीडियोग्राफी के आधार पर पुलिस और भी उपद्रवियो पर एफआईआर करेगी. बहरहाल, कानून व्यवस्था बिगड़ने से आज शहरभर के स्कूल बंद रहे जबकि, इंटरनेट सेवाएं भी कल शाम से बंद पड़ी हैं.
More Stories