CBSE ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम पैटर्न में किया बदलाव, यहां देखें डिटेल्स
जानकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षा में 80 अंक वाले प्रश्नों में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को 27 अंक जबकि, 70 अंक वाले पेपर में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को 23 अंक पाने होंगे.
भोपाल: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम पैटर्न में बदलाव कर दिया है. बोर्ड की तरफ से यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कक्षाएं नहीं चल पाने की वजह से लिया गया है. बदले हुए पैटर्न के मुताबिक अब परीक्षा में 10 प्रतिशत प्रश्न केस स्टडी से पूछे जाएंगे.
मोदी सरकार ने जारी की कोरोना वैक्सीनेशन की गाइडलाइंस, जानें देश में कैसे होगा टीकाकरण
जानकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षा में 80 अंक वाले प्रश्नों में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को 27 अंक जबकि, 70 अंक वाले पेपर में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को 23 अंक पाने होंगे. अधिक जानकारी अभ्यर्थी संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.
इंटर के प्रश्न पत्रों में बदलाव
इंटरमीडिएट की परीक्षा में इतिहास में अब 31 की जगह 30 प्रश्न ही होंगे. इसके अलावा आब्जेक्टिव सवालों की संख्या 20 से घटाकर 15 कर दी गई है. इस विषय में केस स्टडी के तीन प्रश्न पूछे जाएंगे, जो विषय से ही संबंधित होंगे. वहीं, अब मैप (MAP) छह नंबर की जगह पांच नंबर का ही होगा.
जल्द आपके मोबाइल में होगा आपका वोटर ID कार्ड, ECI इसे डिजिटल बनाने पर कर रहा विचार
ठीक इसी तरह मनोविज्ञान विषय के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है. इस विषय में अब 32 की जगह 31 प्रश्न ही पूछे जाएंगे. साथ ही 10 फीसदी सवाल केस स्टडी से पूछे जाएंगे. इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा में जीवविज्ञान के पेपर में अब प्रश्नों की संख्या 27 से बढ़ाकर 33 कर दी गई है. साथ ही अकाउंटेंसी के पेपर चार खंडों में होंगे पहले यह दो खंडों में होता था.
VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम
लगातार बढ़ रहे वजन को कम करने के लिए रामबाण है करी पत्ता, पिएं इसका जूस
Watch Live TV-