CBSE ने 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी की, जानिए किस दिन होंगे किस सब्जेक्ट के पेपर
Advertisement

CBSE ने 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी की, जानिए किस दिन होंगे किस सब्जेक्ट के पेपर

अब 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक ही सीबीएसई 10वीं की परीक्षा होंगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी है.

CBSE ने 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी की, जानिए किस दिन होंगे किस सब्जेक्ट के पेपर

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना संकट के कारण बीच में ही स्थगित कर दी थीं. अब 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक ही सीबीएसई 10वीं की परीक्षा होंगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी है.

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की डेटशीट अपने ट्विटर हैंडल से जारी की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ''प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूं. मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.'' साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि घर में रहिए सुरक्षित रहिए और अच्छी पढ़ाई कीजिए. 

आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते सीबीएसई बोर्ड ने जारी परीक्षाएं मार्च में ही रोक दी थीं. इसके बाद सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दूसरे लॉकडाउन के वक्त घोषणा कर दी थी कि 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं आयोजित होंगी. लेकिन 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं में से 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी.

Trending news