नाम तो है एम्स लेकिन आज तक एक बच्चा भी नहीं हुआ यहाँ पैदा
Advertisement

नाम तो है एम्स लेकिन आज तक एक बच्चा भी नहीं हुआ यहाँ पैदा

 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट और मेडिकल साइंस [एम्स] का आज दौरा किया. भोपाल के इस अस्पताल में डिलेवरी वार्ड तक नहीं है. आज तक यहाँ एक भी डिलेवरी नहीं हुई है. यहाँ फैकल्टी और डायरेक्टर के बीच भी बहुत खींचा-तानी चलती है.

नाम तो है एम्स लेकिन आज तक एक बच्चा भी नहीं हुआ यहाँ पैदा

भोपाल: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट और मेडिकल साइंस [एम्स] का आज दौरा किया. भोपाल के इस अस्पताल में डिलेवरी वार्ड तक नहीं है. आज तक यहाँ एक भी डिलेवरी नहीं हुई है. यहाँ फैकल्टी और डायरेक्टर के बीच भी बहुत खींचा-तानी चलती है.

मंत्री नड्डा सीटी स्कैनिंग और एमआरआई मशीन की शुरुआत करने पहुंचे. इस अस्पताल में आज तक एक भी डिलेवरी नहीं हुई है, यानी एक भी बच्चा यहाँ पैदा नहीं हुआ है. मंत्री जी के दौरे के कारण आनन-फानन में डिलेवरी वार्ड बना दिया गया है. आलम ये है कि यहाँ अभी सिर्फ 11 डिपार्टमेंट ही शुरू हो पाए हैं और 31 विभागों की शुरुआत ही नहीं हुई. एम्स के डायरेक्टर और फैकल्टी के बीच भी आए-दिन खींच तान की ख़बरें भी आती रहती हैं. 

Trending news