हजार रुपये किलो में बिक रही है गोवर्धन पूजन और अन्नकूट में इस्तेमाल होने वाली ये सब्जी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh590248

हजार रुपये किलो में बिक रही है गोवर्धन पूजन और अन्नकूट में इस्तेमाल होने वाली ये सब्जी

गौरतलब है कि भगवान के अन्नकूट के छप्पन भोग में आज चने की भाजी की सब्जी बनाई जाती है.

अतिवृष्टि के कारण चने की बुआई नहीं हो सकी थी. ऐसे में चना की भाजी एक हजार रुपये किलो बिक रही है,

पीताम्बर जोशी/होशंगाबाद: अतिवृष्टि के कारण इस बार भगवान को लगने वाले अन्नकूट (छप्पनभोग) में चने की भाजी की सब्जी बनाना भक्तों की जेब खाली कर रहा है. दरअसल, बारिश के कारण अभी तक चने की बुआई नही हो सकी है. इस कारण चने की फसल नही हुई है. जिन किसानों ने थोड़े से रकबे में चना लगाया था, उसमें ही हल्की पत्तियां आई है. परंपरा के तहत आज भगवान गोवर्धन की पूजा होगी. इसमें भगवान को छप्पन भोग लगाया जाता है. इसमें चने की भाजी की सब्जी भी बनाई जाती है.

बाजार में चने की भाजी नहीं आने के कारण 50 रुपये में पचास ग्राम बेची जा रही है. यानी एक हजार रुपये में एक किलो में बेची जा रही है. इसी तरह अन्य हरी सब्जी भी बहुत मंहगी हैं.

गौरतलब है कि भगवान के अन्नकूट के छप्पन भोग में आज चने की भाजी की सब्जी बनाई जाती है. यह भाजी 50 रुपये की 50 ग्राम बिक रही है. इसका अन्नकूट में बहुत महत्व है. अतिवृष्टि के कारण चने की बुआई नहीं हो सकी थी. ऐसे में चना की भाजी एक हजार रुपये किलो बिक रही है. आज गोवर्धन पूजन और अन्नकूट (छप्पनभोग ) में चने की भाजी उपयोग होती है.

Trending news