MP: रीवा की लता टंडन के नाम हुआ लॉन्गेस्ट कुकिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
Advertisement

MP: रीवा की लता टंडन के नाम हुआ लॉन्गेस्ट कुकिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

करीब दो महीने तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम ने भोजन पकाने के दौरान की गई वीडिओ रिकॉर्डिंग और अन्य दस्तावेज का सत्यापन किया और आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी.

शेफ लता टंडन

रीवाः लॉन्गेस्ट कुकिंग मैराथन में लगातार सबसे अधिक समय तक खाना पकाकर रीवा की शेफ लता टंडन ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. उन्होंने 87.45 घंटे तक भोजन पकाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अमेरिका के रिकी लुम्पकिन के नाम अब तक 68.30 घंटे तक भोजन पकाने का रिकॉर्ड दर्ज था. लता टंडन ने रीवा के होटल स्टार में तीन से छह सितम्बर तक लगातार भोजन पकाकर यह चुनौती पेश की थी.

करीब दो महीने तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम ने भोजन पकाने के दौरान की गई वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य दस्तावेज का सत्यापन किया और आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी कि अब शेफ लता टंडन दुनिया की ऐसी शेफ चुनी गई हैं जिन्होंने सबसे अधिक समय तक लगातार भोजन पकाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

देेखें LIVE TV

लॉन्गेस्ट कुकिंग मैराथन का आयोजन रीवा में 3 से 6 सितम्बर तक किया गया था. इसे सत्यापित करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम रीवा आई थी. दोनों की ओर से उसी समय ही प्रमाण पत्र लता टंडन को दिए गए थे. इसके बाद तीन कैमरों से लगातार लता द्वारा बनाये गए भोजन की वीडिओ रिकार्डिंग और इसे सत्यापित करने वाले जूरी जजेज की रिपोर्ट गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आफिस में भेजी गई थी .

लोक कलाकार फकीरा खान का नाम गिनीज बुक में शामिल, पूरी दुनिया में दे चुके हैं प्रस्तुति

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से लॉन्गेस्ट कुकिंग मैराथन में रिकॉर्ड बनाने की आधिकारिक घोषणा होने के बाद बीती देर रात रीवा पहुंची. लता टंडन को बधाई देने लोगों का तांता लग गया. उनके समर्थक और चाहने वालों ने ढोल , पटाखे और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.

Trending news