छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: चित्रकोट में फिर कांग्रेस की सत्ता या 2013 की हार का बदला लेगी BJP
Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: चित्रकोट में फिर कांग्रेस की सत्ता या 2013 की हार का बदला लेगी BJP

2013 से पहले इस सीट पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी, लेकिन 2013 में कांग्रेस से दीपक बैज ने सभी राजनैतिक समीकरणों को उलट कर रख दिया.

फाइल फोटो

बस्तरः देश-विदेश में अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और भारत के धुआंधार जलप्रपात के लिए प्रसिद्ध चित्रकोट छत्तीसगढ़ के उन क्षेत्रों में से एक है जहां नक्सल काफी बड़े पैमाने पर एक्टिव हैं. यहां शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराना सरकार के लिए हमेशा से ही मुश्किल का सबब रहा है. ऐसे में सरकार चित्रकोट विधानसभा सीट में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने पर विशेष ध्यान दे रही है. क्योंकि यह क्षेत्र न सिर्फ छत्तीसगढ़ को देश बल्कि विदेश में भी पहचान दिलाता है. बात करें चित्रकोट की राजनीति की तो 2013 से पहले इस सीट पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी, लेकिन 2013 में कांग्रेस से दीपक बैज ने सभी राजनैतिक समीकरणों को उलट कर रख दिया.

2003-2008 विधानसभा चुनाव नतीजे
2003 के चुनावों में भाजपा के लच्छुराम कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा शाह को 3 हजार के मतों से मात दी तो भाजपा की जीत को कायम रखते हुए 2008 के चुनावों में भाजपा प्रत्याशी बैदुराम कश्यप ने जहां 31,642 वोट हासिल किए तो वहीं कांग्रेस उम्मीद्वार प्रतिभा शाह को केवल 22,412 वोट ही मिले. 

2013 विधानसभा चुनाव नतीजे
2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने प्रतिभा शाह की जगह दीपक बैज को अपना प्रत्याशी घोषित किया और बैदुराम कश्यप के विपक्ष में चुनावी रण में उतारा. कांग्रेस के भरोसे को कायम रखते हुए 2013 के विधानसभा चुनावों में दीपक बैज ने 13 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की.

2013 छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजे...
बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटें और 5 राज्य सभा सीटें हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 51 सामान्य, 10 एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को लगातार तीसरी बार मात देते हुए सरकार बनाई थी. 2013 में सीएम रमन सिंह की अगुवाई में हुए चुनाव में भाजपा ने कुल 49 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. बता दें छत्तीसगढ़ में इस बार भी कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला बताया जा रहा है. 2013 में भी कांग्रेस ने कुल 39 सीटों पर जीत पाई थी और 2 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी. बता दें रमन सिंह पिछले 15 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Trending news