छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: क्या भानुप्रतापपुर में BJP को फिर हरा जीत दर्ज करा पाएगी कांग्रेस ?
Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: क्या भानुप्रतापपुर में BJP को फिर हरा जीत दर्ज करा पाएगी कांग्रेस ?

भानुप्रतापुर विधानसभा सीट की बात करें तो 2013 में हुए चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, लेकिन 2013 के पहले के दो विधानसभा चुनावों को देखें तो यहां बीजेपी की सत्ता थी. 

फाइल फोटो

भानुप्रतापपुरः महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित छत्तीसगढ़ का भानुप्रतापुर एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर वर्ग के वोटर मौजूद हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी के लिए यह मुश्किल है कि वह क्षेत्र में मौजूद हर वर्ग को खुश कर सके. भानुप्रतापुर विधानसभा सीट की बात करें तो 2013 में हुए चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, लेकिन 2013 के पहले के दो विधानसभा चुनावों को देखें तो यहां बीजेपी की सत्ता थी. 

2003 विधानसभा चुनाव नतीजे
2003 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी के देवलाल डुग्गा ने मनोज मांडवी को हराते हुए 40,803 वोटों के साथ जीत हासिल की.

2008 विधानसभा चुनाव नतीजे
2008 में भारतीय जनता पार्टी के ही ब्रम्हानंद ने कांग्रेस छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मनोज मांडवी को 5,479 वोटों के बड़े अंतर से हराया.

2013 विधानसभा चुनाव नतीजे
2013 विधानसभा चुनाव में मनोज मांडवी ने फिर कांग्रेस में वापसी करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सतीश लतिया को 14,896 वोटों से हराते हुए भाजपा से हार का बदला लिया.

छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजे...
बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटें और 5 राज्य सभा सीटें हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 51 सामान्य, 10 एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को लगातार तीसरी बार मात देते हुए सरकार बनाई थी. 2013 में सीएम रमन सिंह की अगुवाई में हुए चुनाव में भाजपा ने कुल 49 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. बता दें छत्तीसगढ़ में इस बार भी कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला बताया जा रहा है. 2013 में भी कांग्रेस ने कुल 39 सीटों पर जीत पाई थी और 2 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी, लेकिन इस बार जनता कांग्रेस और बसपा के बीच हुए गठबंधन के बाद दोनों ही पार्टियों की चिंताएं बढ़ी हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें रमन सिंह पिछले 15 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Trending news