छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: कसडोल में क्या फिर भाजपा को मौका देगी जनता!
Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: कसडोल में क्या फिर भाजपा को मौका देगी जनता!

अंतिम तीन विधानसभा चुनाव में से 2 बार कांग्रेस और एक बार भाजपा को जीत मिली है. यहां से वर्तमान विधायक विधानसभा स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल हैं.

फोटो साभारः facebook

रायपुरः छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार की कसडोल विधानसभा सीट की गिनती कांग्रेस की परंपरागत सीटों के तौर पर होती रही है, लेकिन 2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की इस सीट पर कब्जा करते हुए भाजपा ने सबको हैरान कर दिया था. बता दें इस सीट पर कांग्रेस अब तक नौ बार जीत दर्ज करा चुकी है, जबकि कांग्रेस की तुलना में भाजपा दो बार और तीन निर्दलीय उम्मीद्वार जीत पाए हैं. वहीं अंत के तीन विधानसभा चुनावों की बात करें तो तीन बार में से 2 बार कांग्रेस और एक बार भाजपा को जीत मिली है. यहां से वर्तमान विधायक विधानसभा स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल हैं.

2003 विधानसभा चुनाव नतीजे
2003 के विधानसभा चुनाव में कसडोल पर कांग्रेस के राजकमल सिंघानिया को भाजपा के गौरीशंकर अग्रवाल की तुलना में 5 हजार वोटों के अंतर जीत मिली. 2003 में कांग्रेस के राजकमल सिंघानिया को जहां 48,024 वोट मिले तो वहीं गौरीशंकर अग्रवाल को 43,002 वोट मिले. 

2008 विधानसभा चुनाव नतीजे
2008 के चुनावों की बात करें तो राजकमल सिंघानिया ने इस बार कांग्रेस प्रत्याशी राजकमल सिंघानिया ने 27 हजार वोटों के अंतर से भाजपा उम्मीद्वार योगेंद्र चंद्राकर को मात दी. राजकमल सिंघानिया को जहां 77,661 वोट मिले तो वहीं योगेंद्र चंद्राकर 50,455 वोट ही अपने खाते में ला पाए.
 
2013 विधानसभा चुनाव नतीजे
2013 के विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर अग्रवाल को 96,629 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस से 2003 और 2008 में कसडोल विधायक रह चुके राजकमल सिंघानिया 70,701 वोट ही अपने खाते में ला पाए.

Trending news