Chhattisgarh Elections 2018 : मरवाही सीट पर अजीत जोगी तीसरे स्थान पर खिसके, बीजेपी आगे
Advertisement

Chhattisgarh Elections 2018 : मरवाही सीट पर अजीत जोगी तीसरे स्थान पर खिसके, बीजेपी आगे

अजीत जोगी के अलावा उनकी पत्नी डॉ. रेणु जोगी और बहू रिचा जोगी ने भी चुनाव लड़ा था. रिचा जोगी ने बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. शुरूआती नतीजों में रेणु जोगी आगे चल रही हैं.

मरवाही अजीत जोगी की परंपरागत सीट है, वह यहां से लगातार 3 बार से जीत रहे हैं

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh elections 2018) में सभी की निगाहें मरवाही सीट पर लगी हुई हैं. मरवाही से पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने चुनाव लड़ा था. अजीत जोगी का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर इस बार मतदाताओं ने जोगी को झटका दिया है. चुनावी नतीजों के शुरूआती नतीजों में अजीत जोगी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. यहां बीजेपी लीड कर रही है और कांग्रेस दूसरे स्थान पर है. 

वर्ष 2003, 2008 और 2013 में अजीत जोगी ने बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल की थी. उस समय जोगी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से एक नई पार्टी का गठन किया और चुनाव लड़ा था. मरवाही सीट पर जोगी दो बार चुनाव जीते हैं और फिलहाल उनके बेटे यहां से विधायक हैं.

अजीत जोगी के अलावा उनकी पत्नी डॉ. रेणु जोगी और बहू रिचा जोगी ने भी चुनाव लड़ा था. रिचा जोगी ने बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. शुरूआती नतीजों में रेणु जोगी आगे चल रही हैं.

1 नवंबर, 2000 को जब मध्य प्रदेश से अलग होकर नए राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था तो कांग्रेस ने अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाया था. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह मरवाही से उपचुनाव लड़े. लेकिन 2003 के अंत में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी से सत्ता परिवर्तन करते हुए शासन किया और तब से वह लगातार सत्ता में है. 

हाईप्रोफाइल सीट है मरवाही
मरवाही सीट एक हाइप्रोफाइल सीट रही है. इस सीट पर 2003 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से जोगी परिवार का कब्जा रहा है. फिलहाल इस सीट से अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी विधायक हैं. लेकिन इस बार खुद अजीत जोगी ने यहां से चुनाव लड़ा था. अजीत जोगी ने दो बार इस सीट से जीत हासिल की थी और एक बार उनके बेटे विजयी रहे हैं.

पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां की 90 सीटों में से कांग्रेस 52 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही है. 

Trending news