रायपुरः बीज के दाम हुए फिक्स, धान की बिक्री भी शुरू होगी दिसंबर से
Advertisement

रायपुरः बीज के दाम हुए फिक्स, धान की बिक्री भी शुरू होगी दिसंबर से

छत्तसीगढ़ सरकार ने इससे पहले धान बिक्री की तारीख तय कर दी थी. उन्होंने कहा था कि 1 दिसंबर से राज्य के किसान, प्रदेश में कहीं भी जाकर धान बेच सकेंगे.

भूपेश बघेल

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते 2 नवंबर को मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक हुई थी. जिसमें कहा गया था कि आगामी 1 दिसंबर से प्रदेश के किसान, राज्य की किसी भी मंडी में जाकर धान बेच सकेंगे. अब प्रदेश सरकार ने रबी सीजन की फसलों के लिए बीज विक्रय की दरों को भी निर्धारित कर दिया है.

रबी की फसलों के दाम तय
राज्य सरकार ने रबी मौसम में प्रमुख रूप से उगाए जाने वाली फसलों के बीजों के दाम तय किए है. जिनमें गेहूं, चना, मटर, तिवड़ा, मसूर और तिलहनी फसलों में सरसों, अलसी, कुसुम के बीज शामिल है. आमतौर पर रबी की फसल अक्टूबर और नवंबर माह के दौरान बोई जाती है. जिसे कम तापमान में बोया जाता है, और फसल की कटाई फरवरी और मार्च के महीनों में कर दी जाती है. 

ये भी पढ़ेंः-अन्नदाता के लिए खुशखबरीः इस दिन से बेच सकेंगे धान, प्रशासन ने दिए आदेश

ये है नए दाम
सरकार ने इस वक्त बीज का भंडारण सहकारी समितियों में कर रखा है. सरकार द्वारा तय किए गए बीजों के दाम कुछ इस प्रकार है-

1. ऊंची किस्म का गेहूं - 3040 रुपये प्रति क्विंटल
2. बौनी किस्म का गेहूं - 2960 रुपये प्रति क्विंटल
3. चना समस्त किस्म  - 6800 रुपये प्रति क्विंटल
4. मटर समस्त किस्म  - 9000 रुपये प्रति क्विंटल
5. मसूर समस्त किस्म  - 7000 रुपये प्रति क्विंटल
6. तिवड़ा समस्त किस्म - 5200 रुपये प्रति क्विंटल
7. सरसों समस्त किस्म - 5750 रुपये प्रति क्विंटल
8. अलसी समस्त किस्म - 5600 रुपये प्रति क्विंटल
9. कुसुम समस्त किस्म -  5750 रुपये प्रति क्विंटल

किसान संगठन ने जल्द बिक्री की मांग की
छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 नवंबर की बैठक में फैसला लिया था कि धान की खरीदी 1 दिसंबर से शुरू होगी. राज्य सरकार का फैसला आते ही बीजेपी और किसान संगठन ने धान खरीदी को जल्द से जल्द करवाने की मांग की थी. जिसके साथ ही उन्होंने छत्तसीगढ़ की कांग्रेस सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया था. 

बारदाने की व्यवस्था को लेकर अभी फैसला आना बाकी है, जिसपर राज्य सरकार ने कहा था कि केंद्र सरकार की वजह से बारदाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. जिसके बाद प्रदेश के किसानों द्वारा बारदाने की उचित व्यवस्था तय करने के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है.  

ये भी पढ़ेंः- रेस्क्यू टीम बस किसी भी समय पहुंच सकती हैं 69 घंटे से बोरवेल में फंसे प्रह्लाद के पास, सिर्फ जरा सी खुदाई है बाकी

ये भी पढ़ेंः- 13 साल से थे लिव-इन में, जरा सी बात पर मुंह पर फेंका तेजाब, 50 फीसदी झुलसी महिला

ये भी पढ़ेंः- शादी के 8 साल होने के बाद भी नहीं हुआ बच्चा तो पति को जिंदा जलाया

VIDEO: एक धमाका हुआ और महज 3 सेकंड में ढहा दी गई 40 साल पुरानी पानी की टंकी, जानें क्यों

Video:सड़क पर महिलाओं का हाई वोल्टेज ड्रामा, बाल खींचे, पटका, घसीटा

WATCH LIVE TV

Trending news