लॉकडाउन 4.0 खत्म होने के पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने कारोबारियों को दी राहत
Advertisement

लॉकडाउन 4.0 खत्म होने के पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने कारोबारियों को दी राहत

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना महा संकट के बीच आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने व्यापारियों के लिए दी गई छूट को और बढ़ा दिया है. राज्य में आज से 6 दिनों तक सभी दुकानें खोलने का फैसला लिया गया है. 

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके संबंध में CM भूपेश बघेल ने कल मुख्यमंत्री आवास पर बैठक ली. इस बैठक में कोविड-19 के नियंत्रण के साथ-साथ राज्य में आर्थिक स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई.

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना महा संकट के बीच आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने व्यापारियों के लिए दी गई छूट को और बढ़ा दिया है. राज्य में आज से 6 दिनों तक सभी दुकानें खोलने का फैसला लिया गया है. दुकानों के खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें-ऑटो और टैक्सी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए कब से मिलेगी सेवा?

आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण 65 दिनों से परिचालन भी बंद था, जिसे आज से पूरी तरह खोला जा रहा है. ऑटो रिक्शा और टैक्सी को आज से छूट दी जा रही है. जहां पहले ऑड-ईवन प्रणाली का पालन किया जा रहा था, उसे भी अब हटा दिया गया है.

बता दें कि ये छूट केवल ग्रीन और ऑरेंज जोन को ही मिल सकेंगी. रेड जोन और कंटेनमेंट एरिया में पहले की तरह ही सख्ती रहेगी.

Watch LIVE TV-

Trending news