पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को मिला ई-पंचायत पुरस्कार
Advertisement

पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को मिला ई-पंचायत पुरस्कार

ई-पंचायत पुरस्कार के लिए सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए बधाई दी है.

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार को पंचायतों के सशक्तिकरण और उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्र सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय ने ई-पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया है. पंचायत स्तर पर विभागीय योजनाओं को लागू करने, कार्यों में पारदर्शिता लाने और तत्परता से जवाबदेही लाने के लिए आईसीटी के उपयोग में राज्य को देशभर में दूसरा स्थान मिला है.

MP: कमलनाथ के वार्ड परिसीमन चुनाव के फैसले को बदलेगी शिवराज सरकार

ई-पंचायत पुरस्कार के लिए सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए बधाई दी है. सीएम ने कहा कि गांव-गांव तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने में अधिकारियों और कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है. उन्हीं के प्रयासों के चलते पंचायतों में काम हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी आभार जताया.

Watch Live TV-

Trending news