छत्तीसगढ़ के दुर्ग-कोंदल थानाक्षेत्र के कोंडे गांव में नक्सलियों ने मंगलवार रात नक्सलियों ने आरएसएस कार्यकर्ता दादू सिंह कटोरिया की गोली मारकर हत्या कर दी
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-कोंदल थानाक्षेत्र के कोंडे गांव में नक्सलियों ने मंगलवार रात नक्सलियों ने आरएसएस कार्यकर्ता दादू सिंह कटोरिया की गोली मारकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने आरएसएस कार्यकर्ता को घर से बाहर निकालकर मारी गोली. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक दादूसिंह को कुछ लोगों ने आवाज देकर घर से बाहर बुलाया और उन पर गोलियां बरसा दीं. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 40 वर्षीय दादूसिंह की पत्नी भी घर में ही मौजूद थी. जानकारी के मुताबिक, सालभर पहले भी कटोरिया की हत्या का प्रयास हुआ था.
महाराष्ट्र के पुणे से 10 साल पहले लापता हुआ था युवक, बन गया है नक्सली कमांडर
सिंह मेकेनिकल इंजीनियर थे. दादू सिंह कटोरिया धार्मिक कार्यो में सक्रिय थे. इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. भानुप्रतापपुर से लगे संभलपुर के पूर्व सरपंच रह चुके हैं. मुख्य रूप से संभलपुर के निवासी है. इन्होंने कई मंदिर भी बनवाए हैं. नक्सलियों ने कई बार इन्हें हिदायत दी कि सुरक्षाबल से मेलजोल न करें.