छत्तीसगढ़: पिछले 72 घंटों में कोरोना का कोई नया केस नहीं, 59 मरीजों में 43 हुए ठीक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh678928

छत्तीसगढ़: पिछले 72 घंटों में कोरोना का कोई नया केस नहीं, 59 मरीजों में 43 हुए ठीक

शनिवार को 5 मरीज और ठीक हो गये, जिन्हें कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इस तरह राज्य में अब तक कुल 59 मरीजों में से 43 ठीक हो चुके हैं.

फाइल फोटो

रायपुर: एक तरफ पूरे देश में जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राहत भरी खबर आई है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 72 घंटों से राज्य में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं आया है. जबकि शनिवार को 5 मरीज और ठीक हो गये, जिन्हें कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इस तरह राज्य में अब तक कुल 59 मरीजों में से 43 ठीक हो चुके हैं.

इंदौर के 81 वर्षीय बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से घर लौटने पर हुआ विजयी स्वागत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 16 हो गई है. इन सभी लोगों का प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से कई मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

इंदौर में 17 मई के बाद भी जारी र​ह सकता है लॉकडाउन, कलेक्टर मनीष सिंह ने दिए संकेत

राज्य में अब तक किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अबतक 24506 लोगों का सैंपल भेजा जा चुका है. इसमें 23326 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. इनमें से 1121 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है.  

Trending news