छत्तीसगढ़ में इन छात्रों की होगी परीक्षा, पास होने के लिए जमा करना होगा असाइनमेंट
Advertisement

छत्तीसगढ़ में इन छात्रों की होगी परीक्षा, पास होने के लिए जमा करना होगा असाइनमेंट

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं के छात्रों को 4 अगस्त से 9 अगस्त तक असाइनमेंट जमा करना होगा. छात्र अपना असाइनमेंट अवकाश वाले दिनों में भी जमा कर सकेंगे. 

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं असाइनमेंट पद्धति से आयोजित की जाएगी. इसके लिए छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर असाइनमेंट जमा करना होगा. इस संबंध में छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक हायर सेकेंडरी के छात्रों को 22 जुलाई से 29 जुलाई तक असाइनमेंट जमा करना होगा.

वहीं, छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं के छात्रों को 4 अगस्त से 9 अगस्त तक असाइनमेंट जमा करना होगा. छात्र अपना असाइनमेंट अवकाश वाले दिनों में भी जमा कर सकेंगे. आदेश के मुताबिक असाइनमेंट नहीं जमा करने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा.

कोरोना के खतरे में सोमवार से बजट सत्र, प्रोटेम स्पीकर बोले- सभी दलों से करेंगे चर्चा

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल के मुताबिक हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल के छात्रों के असाइनमेंट जमा कराने के बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा, उसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा. हालांकि ओपन स्कूल की तरफ से अभी रिजल्ट घोषित करने के तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

Watch Live TV-

Trending news