छत्तीसगढ़: तेलंगाना से लौटे मजदूर ने क्वॉरंटीन सेंटर में की आत्महत्या, कई दिनों से था गुमसुम
Advertisement

छत्तीसगढ़: तेलंगाना से लौटे मजदूर ने क्वॉरंटीन सेंटर में की आत्महत्या, कई दिनों से था गुमसुम

उन्होंने बताया कि अर्जुन निषाद तेलंगाना में मजदूरी करते थे और पिछले दिनों वे गांव आए थे. जहां उन्हें गांव के स्कूल में बने क्वॉरंटीन सेंटर में क्वॉरंटीन किया गया था.

छत्तीसगढ़: तेलंगाना से लौटे मजदूर ने क्वॉरंटीन सेंटर में की आत्महत्या, कई दिनों से था गुमसुम

श्रीपाल यादव/रायगढ़: छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले के एक स्कूल में क्वॉरंटीन किए गए एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक पिछले तीन दिनों से गुमसुम रह रहा था और क्वॉरंटीन किए गए अन्य लोगों से बात भी नहीं करता था. फिलहाल अभी तक फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छत्तीसगढ़ के 59 कोरोना संक्रमितों में से 56 हुए ठीक, 1 हफ्ते से सामने नहीं आया कोई नया केस

रायगढ़ एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सारंगढ़ के ग्राम पंचायत अमलीपाली के रहने वाले अर्जुन निषाद ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि अर्जुन निषाद तेलंगाना में मजदूरी करते थे और पिछले दिनों वे गांव आए थे. जहां उन्हें गांव के स्कूल में बने क्वॉरंटीन सेंटर में क्वॉरंटीन किया गया था.

MP: शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से की चर्चा, लॉकडाउन 4.0 को लेकर मांगे सुझाव

रायगढ़ एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के मुताबिक क्वॉरंटीन सेंटर में रहने वाले अन्य लोगों ने बताया कि अभिषेक निषाद पिछले कई दिनों से गुमसुम रहते थे. लोगों से बात भी नहीं करते थे. साथ में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें पेट दर्द की शिकायत भी थी. पुलिस ने बताया कि उस रात सबकुछ सामान्य था, लेकिन उन्होंने अचानक से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी.

Trending news