छत्तीसगढ़: स्कूल सिलेबस में पढ़ाए जाएंगे राजीव गांधी, सरकार बना रही प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh564954

छत्तीसगढ़: स्कूल सिलेबस में पढ़ाए जाएंगे राजीव गांधी, सरकार बना रही प्लान

ऐसा हुआ तो छत्तीसगढ़ में ये पहली बार होगा की पाठ्यक्रम में शामिल कर राजीव गांधी के बारे में पढाई हो. 

(फाइल फोटो)

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सत्ता में आने के बाद पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मना रही कांग्रेस सरकार ने उन्हें स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने के संकेत दिए हैं. मतलब छत्तीसगढ़ के स्कूलों में राजीव गांधी के बारे में पढ़ाया जा सकते हैं. राजीव गांधी के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में किए गए कार्यों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की स्कूल शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है.

ऐसा हुआ तो छत्तीसगढ़ में ये पहली बार होगा की पाठ्यक्रम में शामिल कर राजीव गांधी के बारे में पढाई हो. हालांकि अभी तक तस्वीर साफ नहीं है कि किस क्लास के किस विषय में इसे शामिल किया जायेगा. छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है, जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा, राजीव गांधी का पूरा जीवन वर्तमान-भविष्य के लिए प्रेरणादायक है.

बता दें की अभी पिछ्ले दिनों ही प्रदेश सरकार ने एक निर्देश में बजट के अनुरुप सभी सरकारी दफ्तरों में भी राजीव गांधी की तस्वीर लगाने के निर्देश जारी किये हैं.

Trending news