सड़क पर अचानक से निकला सांप, लोगों ने घेरकर नारियल-अगरबत्ती से की पूजा, पैसे भी चढ़ाए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2684244

सड़क पर अचानक से निकला सांप, लोगों ने घेरकर नारियल-अगरबत्ती से की पूजा, पैसे भी चढ़ाए

cg news-बालोद में गर्मी और उमस से बाहर निकले सांप को लोगों ने गाड़ियों की रोशनी दिखाकर घेर लिया. इसके बाद सांप को नाराज मानते हुए लोगों ने अगरबत्ती और नारियल चढ़ाकर पूजा शुरू कर दी. 

 

सड़क पर अचानक से निकला सांप, लोगों ने घेरकर नारियल-अगरबत्ती से की पूजा, पैसे भी चढ़ाए

snake worshipped in balod-छत्तीसगढ़ के बालोद से हैरान करने वाला घटना सामने आई हैं, जहां लोगों ने बीच सड़क पर सांप की अगरबत्ती और नारियल चढ़ाकर पूजा शुरू कर दी. ये सांप सड़क पर बिना हमला किए करीब 2 घंटे तक कुंडली मारकर वहीं बैठा रहा. जब सांप के बैठे होने की सूचना लोगों को मिली तो वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. 

इतना ही नहीं सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने सांप पर पैसे भी चढ़ाए.

लोगों ने सांप को घेरा
उमस और गर्मी से बाहर निकले सांप को लोगों ने टॉर्च और अपने वाहनों की रोशनी दिखाकर वहीं घेर लिया. जिससे सांप असहज हो गया और वहीं बैठा रहा. असहज हुए सांप को लोगों ने नाराज मानते हुए उसकी पूजा शुरू कर दी. इतना ही नहीं लोगों ने हर-हर महादेव और बूढ़ा देव भगवान के जयकारे भी लगाए. 2 घंटे बाद सांप किसी तरह से खेत में वापस चला गया. 

देवता मानकर की पूजा
पूरी घटना बालोद के कमरौद गांव और साकरा जगन्नाथपुर के बीच अर्जुन्दा मार्ग की है, जहां सांप पुल के पास सड़क किनारे आकर बैठ गया. राहगीरों ने जब सांप को घेर लिया तो वह अपना फन फैलाकर बैठ गया. लोगों ने सांप को साक्षात देवता का रूप मानकर उसकी पूजा शुरू कर दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के चलते सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गई. 

लापरवाही पड़ सकती है भारी
इस घटना के सामने आने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं. इस घटना पर सर्पमित्र का कहना है कि मौसम में बदलाव और तेज उमस के कारण सांप कई बार बाहर निकलते हैं. सांप आमतौर पर तेज गर्मी होने पर ठंडी और नमी वाली जगहों की तलाश में रहते हैं. सांप के ज्यादा नजदीक होना खतरनाक हो सकता है. उन्होंने बताया कि सांप को घेरना या परेशान करना खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि खुद को असुरक्षित महसूस करने पर वह हमला भी कर सकता है. 

यह भी पढ़े-मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा...MP के 'इश्कबाज' इंजीनियर की हरकत, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;