16 महिलाओं समेत 64 नक्सलियों का सरेंडर, पुलिस के सामने डाले हथियार, तेलंगाना बॉर्डर पर थे एक्टिव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2681673

16 महिलाओं समेत 64 नक्सलियों का सरेंडर, पुलिस के सामने डाले हथियार, तेलंगाना बॉर्डर पर थे एक्टिव

chhattisgarh news-सुकमा जिले की सीमा से लगे तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम में 64 नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल कर सरेंडर किया है. सभी ने आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सिलयों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं. 

 16 महिलाओं समेत 64 नक्सलियों का सरेंडर, पुलिस के सामने डाले हथियार, तेलंगाना बॉर्डर पर थे एक्टिव

naxalites surrender-छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुकमा से सटे तेलंगाना के भद्राद्री में बड़े ऑपरेशन के तहत 64 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. मुख्यधारा में वापस लौटने के लिए नक्सलियों ने आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वालों में बीजापुर और सुकमा के नक्सल बटालियनों के सदस्य शामिल हैं.

सरेंडर करने वाले 64 नक्सलियों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं. 

नक्सलियों को मिली प्रोत्साहन राशि
पुलिस के अनुसार पिछले तीन महीनों के अंदर 122 से ज्यादा नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार कि प्रोत्साहन राशि दी गई है. बता दें कि आत्मसमर्पण करने वालों में बीजापुर और सुकमा के नक्सल बटालियनों के सदस्य शामिल हैं, जिनमें डीवीसीएम, एसीएम, मिलिशिया और पीपीसीएम जैसे पदों पर कार्यरत नक्सली हैं. इनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं.

सुरक्षाबल कर रहे हैं कार्रवाई
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित नक्सलियों के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षाबल नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने भट्टिगुड़ा तक पहुंच चुके हैं. सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य सुदर्शन का स्मारक और ट्रेनिंग कैंप तोड़ा गया है. यहां नक्सली कमांडर हिड़मा और देवी की बटालियन के साथ-साथ नए लड़ाकों को लड़ने के गुर सिखाए जाते थे. 

दम तोड़ रहा नक्सलवाद
प्रदेश सरकार लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षाबल नक्सलियों के कोर इलाकों तक पहुंच चुके हैं. बस्तर में नक्सलियों की संख्या पहले 400 के करीब थी, लेकिन अब यहां नक्सली कमजोर हुए हैं. पिछले हफ्ते 11 नक्सलियों ने नारायणपुर में आत्मसमर्पण किया था, जिनमें 7 महिलाएं शामिल थी. 

यह भी पढ़े-यहां अंतिम संस्कार पर चलती है गोली, फायरिंग करते समय फिसल गए 'सरंपच जी', हो गई वारदात, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;