24 घंटे में CG में बड़ा फेरबदल: 17 IAS, 20 IPS के बाद अब 250 TI समेत 318 SI बदले
Advertisement

24 घंटे में CG में बड़ा फेरबदल: 17 IAS, 20 IPS के बाद अब 250 TI समेत 318 SI बदले

छत्तीसगढ़ में बीते रोज 17 IAS और 20 IPS के तबादलों के बाद भूपेश सरकार ने कुल 318 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है. पुलिस विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए है.

24 घंटे में CG में बड़ा फेरबदल: 17 IAS, 20 IPS के बाद अब 250 TI समेत 318 SI बदले

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार, 25 अप्रैल से दबादलों का सिलसिला जारी है. बीते रोज 17 IAS और 20 IPS के तबादलों के बाद भूपेश सरकार ने कुल 318 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है. पुलिस विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, 250 से ज्यादा TI समेत कुल 318 सब इंस्पेक्टर और हवलदारों को दूसरे जिले भेजा गया है. 

कई दिनों से था सूची का इंतजार
छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से जारी की गई इस ट्रांसफर लिस्ट का कई दिनों से इंतजार चल रहा था. माना जा रहा था कि जिलों में पूरी तरह से नए सिरे से पुलिस की टीमों को बदला जाएगा. ऐसा ही हुआ भी. रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव समेत प्रदेश के बड़े जिलों के अलावा छोटे-छोटे जिलों में भी थानेदार और हवलदार बदले गए हैं. कुल 318 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है.

25 अप्रैल को हुए थे IAS और IPS के ट्रांसफर
बता दें कि भूपेश सरकार ने 25 अप्रैल को ही 17 आईएएस के ट्रांसफर किए थे. उसी रोज शाम होते-होते 18 IPS के तबादले भी कर दिए. 4 मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. इस दौरे से पहले सरकार अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल के साथ प्रदेश के 5 नए जिलों में ओएसडी की भी तैनाती कर दी गई है. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले इस बड़े फैसले को एक सर्जरी के रूप में देखा जा रहा है.

LIVE TV

Trending news