थाने में बैठ कर विधायक को गाली देने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR, कांग्रेसी ने ही दर्ज कराया मुकदमा
Advertisement

थाने में बैठ कर विधायक को गाली देने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR, कांग्रेसी ने ही दर्ज कराया मुकदमा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता अकबर खान पर मामला दर्ज दर्ज हो गया है. थाने में उनकी दबंगई का वीडियो सामने आया था. उसने सारी हदें पार करते हुए थाने में बैठकर धमकी और गाली-गलौज की थी.

थाने में बैठ कर विधायक को गाली देने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR, कांग्रेसी ने ही दर्ज कराया मुकदमा

शैलेंद्र सिंह ठाकुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता अकबर खान पर मामला दर्ज दर्ज हो गया है. थाने में उनकी दबंगई का वीडियो सामने आया था. उसने सारी हदें पार करते हुए थाने में बैठकर धमकी और गाली-गलौज की थी. विधायक शैलेश पांडेय समर्थक मोनू अवस्थी ने अपनी ही पार्टी के नेता नेता अकबर खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ा था. अकबर खान शहर कांग्रेस कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष हैं. सिविल लाइन पुलिस ने विधायक समर्थक मोनू अवस्थी की शिकायत पर अकबर खान के खिलाफ 294, 506 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. प्रकरण में आगे की विवेचना पुलिस ने शुरू की है.

रायपुर में गुड़ाखू फैक्ट्री में हादसा, टंकी में गिरने से 3 कर्मचारियों की मौत

वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता ने अपने ही पार्टी के शहर विधायक और पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष का नाम लेकर अपशब्द कहे थे. थाने में ऐसी हरकत करने पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था. जिसके बाद एसपी ने मामले में प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए थाने के दो कांस्टेबल को लाइन अटैच कर टीआई से स्पष्टीकरण मांगा है.

वहीं कांग्रेस नेता के खिलाफ जांच और एफआईआर के निर्देश दिए हैं. दरअसल, जमीन विवाद को लेकर क्षेत्र की एक महिला और स्थानीय पत्रकार ने कांग्रेस नेता के खिलाफ धमकी देने की सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत की है. अपनी ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से पार्टी के दूसरे जन प्रतिनिधि भी नाराज हैं. निगम के एल्डरमैन और कुछ पार्षदों ने एसपी से मिलकर इसकी लिखित शिकायत की थी.

WATCH LIVE TV

Trending news