छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल; हटाए गए रायपुर SSP, इन्हें मिली राजधानी की जिम्मेदारी
Chhattisgarh IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई है. इसके तहत रायपुर के SSP को हटाकर PHQ में अटैच किया गया है, उनकी जगह पर आईपीएस अधिकारी लाल उमेंद सिंह को राजधानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा जानिए किसका- किसका तबादला हुआ.
Chhattisgarh IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है, जिसके तहत IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि रायपुर SSP संतोष सिंह को हटा कर PHQ में अटैच किया गया है, उनकी जगह पर आईपीएस अधिकारी लाल उम्मेद सिंह को राजधानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसके अलावा संतोष कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है.
हुआ तबादला
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर तबादला किया है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक रायपुर को तत्काल प्रभाव से हटाकर PHQ में अटैच कर दिया गया है, उनकी जगह पर आईपीएस अधिकारी लाल उम्मेद सिंह को अस्थाई तौर पर राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा आईपीएस सूरज सिंह परिहार को 14 वीं बटालियन जिला बालोद पर किया पदस्थ किया गया है. रवि कुर्रे को पुलिस अधीक्षक कोरिया बनाया गया है, वहीं हरीश राठौर को मुख्यमंत्री सुरक्षा एसपी के पद पर पदस्थ किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी ट्रांफसर हुए थे.
पहले भी हो चुके हैं तबादले
इससे पहले अक्टूबर महीने में 11 ASP स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर और प्रमोशन किया गया था, इसके तहत गृह विभाग ने ट्रांसफर के आदेश जारी किए थे. SP नीरज चंद्राकर को SIA का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था, वहीं रायपुर यातायात ASP ओपी शर्मा को पुलिस अधीक्षक, विशेष सूचना शाखा पुलिस मुख्यालय बनाया गया था.
छत्तीसगढ़ की साय सरकार लगातार अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी हुई है, जिसके तहत प्रशासनिक गतविधियों में तेजी आ गई है, बीते दिन देखा गया था कि सीएम प्रशासनिक अधिकारियों से मीटिंग करके प्रदेश की कानून व्यवस्था की जानकारी हासिल कर रहे हैं. ताकि पूरी तरह से प्रदेश में अपराधों और अपराध करने वालों पर लगाम लगाई जा सके.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!