Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कवर्धा जिले में एसीबी की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान शिक्षा अधिकारी से टीम के अधिकारियों ने पूछताछ भी की.
Trending Photos
ACB Raid in Bilaspur and Kawardha: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि प्रदेश के बिलासपुर और कवर्धा जिले में ACB की टीम ने छापेमारी की है. बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने ये एक्शन लिया है. इसके अलावा कवर्धा जिले में भी ACB की टीम ने छापेमारी की है.
शिक्षा अधिकारी के घर रेड
आज सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर आज एक साथ छापा मारा. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बरसते पानी में एसीबी की टीम सुबह बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंची, जिस समय टीम पहुंची घर के सभी सदस्य सो रहे थे. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने ये एक्शन लिया है.
बता दें कि कार्रवाई के दौरान एसीबी ने पुलिस बल की मदद नहीं ली थी. इसलिए काफी लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी, इसके अलावा बता दें कि कवर्धा जिले में भी ACB की टीम ने छापेमारी की है. कवर्धा के श्यामनगर कॅालोनी में उनका निजी घर है, यहां पर कार्रवाई के दौरान उनकी पत्नि मौजूद थी.
मामले को लेकर एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है. दस्तावेज और रिकॅार्ड खंगाले जा रहे हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा ACB सूत्रों ने बताया कि शिक्षकों के ट्रांसफर- पोस्टिंग के साथ ही विभागीय खरीदी और निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी की शिकायतें मिली थी, शिकायतों की जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई गई, इसके बाद आय से अधिक संपत्ति का केस कोर्ट में दर्ज किया गया और फिर इसके बाद छापेमारी की गई.