छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार पर मचा घमासान; बीजेपी- कांग्रेस में शुरू हुई जुबानी जंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2366364

छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार पर मचा घमासान; बीजेपी- कांग्रेस में शुरू हुई जुबानी जंग

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इसे लेकर के कांग्रेस लीडर सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा है. 

छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार पर मचा घमासान; बीजेपी- कांग्रेस में शुरू हुई जुबानी जंग

Congress Leader Sushil Anand Shukla Targeted BJP: जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार को लेकर तैयारियां चल रही है वहीं दूसरी तरफ इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इस त्योहार को लेकर बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज नेता आमने- सामने आ गए हैं. इस त्योहार से पहले कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार कांग्रेस का नकल कर रही है. कांग्रेस की सरकार ने इन परंपराओं को आगे बढ़ाया. मजबूरी में मुख्यमंत्री निवास सहित अन्य जगहों पर इस त्यौहार को मनाने के लिए सरकार ने फैसला लिया है. उनके बयान के बाद डिप्टी सीएम अरुव साव ने पलटवार करते हुए ये बात कही है. 

सुशील आनंद शुक्ला का बयान
हरेली त्योहार को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 
 भाजपा की सरकार कांग्रेस का नकल कर रही है. कांग्रेस की सरकार ने इन हरेली जैसी परंपराओं को आगे बढ़ाया. मजबूरी में सरकार ने फैसला किया है हरेली त्योहार मुख्यमंत्री निवास सहित अन्य जगह मनाना जाय, उनके इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है. डिप्टी सीएम अरूण साव ने कांग्रेस के ऊपर पलटवार किया है. 

डिप्टी सीएम का पलटवार 
कांग्रेस आनंद शुक्ला के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत का माहौल गरमा गया. इसे लेकर डिप्टी सीएम अरूण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ के परम्परागत त्योहार हैं. कांग्रेस इस मुगालते में हैं कि तीज त्योहारों का आविष्कार उन्होंने किया. राज्य में लोग ये त्योहार लंबे समय से मना रहे हैं. कांग्रेस इस गलतफहमी में ना रहे, हम अच्छे तरीक़े से हरेली का त्यौहार मना रहे हैं. 

सीएम का ऐलान 
हरेली त्यौहार को लेकर तैयारियां चल रही है. हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री निवास में हरेली त्यौहार मनाया जाएगा. इस त्योहार को देखते हुए सीएम आवास को परंपरागत रंगो से सजाया जा रहा है. चार अगस्त यानि की कल ये त्योहार मनाया जाएगा. यहां पर खुरपी और गेड़ी भी नजर आएगा. बता दें कि सीएम ने प्रदेश के अन्य जगहों पर भी हरेली त्योहार मनाने का ऐलान किया था. 

हरेली त्यौहार
इस त्यौहार को लेकर धार्मिक मान्यता है कि इस त्योहार के साथ ही राज्य में खेती-किसानी की शुरूआत होती है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखा जाता है. इस दिन खेती किसानी के सामानों की पूजा- अर्चना की जाती है. साथ ही साथ घरों में माटी की भी पूजा की जाती है. ये त्योहार कल यानि की 4 अगस्त को मनाया जाएगा. 

Trending news