Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक अजीगो गरीब मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक परिवार कलेक्टर कार्यालय में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा उसके बाद इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गांव के कुछ लोगों ने युवक के परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला 
छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के घुमका क्षेत्र के ग्राम उपरवाह के ग्राम प्रमुखो दबंगो द्वारा फागूराम साहू के अवैध निर्माण के चलते तीन महीने से उसके परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है. ग्राम प्रमुखों के इस फरमान के चलते परिवार का गांव वालों से बातचीत से लेकर समान लेनदेन और,रोजी मजदूरी बंद हो गई है, इसके अलावा इनसे ताल्लुक रखने वाले लोगो पर दंड का प्रावधान किया गया है इसकी शिकायत फागूराम के पुत्र रितेश साहू ने कईबार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से की है. लेकिन अब तक उन्हे न्याय नही मिला है.


सौंपा ज्ञापन
इसे लेकर के रितेश साहू ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और सपरिवार इच्छा मृत्यु की मांग की है, रितेश कुमार साहू का कहना है कि न्याय नहीं मिला है इसलिए इच्छा मृत्यु मांगने पहुचा हूं जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा, इसके अलावा कहा किगांव में कई लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है उसने अपने मकान के सामने अपनी जमीन पर पोर्च बनवाया है उसका विरोध किया जा रहा है, हुक्कापानी बंद किए जाने से पूरा परिवार अकेला पड़ गया है प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, उसका पूरा परिवार मानसिक प्रताड़ना से गुज़र रहा है. 


इधर जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरुचि सिंह जैन ने कहा कि आवेदन मिला है, उनका कहना कि गांव में अतिक्रमण का मामला है एस डी एम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!