CM Vishnu Deo Sai Story: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की भगवान शिव के प्रति आस्था किसी से छिपी नहीं है, अक्सर सीएम साय को शिवभक्ति में लीन होते हुए देखा जाता है, सीएम साय के गृह जिले जशपुर में ही मधेश्वर पहाड़ पर दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है, जहां पर दूर- दराज से लोग पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं, इस शिवलिंग को लार्जेस्ट नेचुरल शिवलिंग के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. Zee mpcg की डिजिटल हेड दिव्या तिवारी शर्मा ने जब सीएम साय से शिवभक्ति को लेकर सवाल किया तो उन्होंने एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताया आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ने बताई दिलचस्प बात 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने Zee mpcg digital हेड दिव्या तिवारी शर्मा से अपनी सरकार के कामकाज को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान सीएम से जब शिवभक्ति पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की जब वो कांवड़ यात्रा लेकर जा रहे थे तो इसी दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई और बातें बताई.


लार्जेस्ट नेचुरल शिवलिंग 
हाल में ही इस शिवलिंग को लार्जेस्ट नेचुरल शिवलिंग के रूप गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. इसे लेकर के छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बधाई छत्तीसगढ़! जशपुर जिले के प्रसिद्ध मधेश्वर पहाड़ को विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग की प्राकृतिक प्रतिकृति होने का गौरव प्राप्त हुआ है, इस ऐतिहासिक उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 'लार्जेस्ट नेचुरल फैक्सिमिली ऑफ शिवलिंग' के रूप में दर्ज किया गया है. आज मंत्रालय भवन स्थित कार्यालय में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि का प्रमाण पत्र सौंपा. यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को वैश्विक मंच पर नई पहचान प्रदान करेगी. बता दें कि सीएम की भी इस शिवलिंग को लेकर काफी ज्यादा आस्था है.  


मधेश्वर पहाड़ शिवलिंग
मधेश्वर पहाड़ शिवलिंग सीएम साय के गृह जिले जशपुर के कुनकुरी ब्लॉक में मयाली गांव से 35 किलोमीटर दूर स्थित मधेश्वर पहाड़, शिवलिंग के आकार की अपनी अद्भुत प्राकृतिक संरचना के लिए प्रसिद्ध है, यह स्थान लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है, जहाँ स्थानीय ग्रामीण इसे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप में पूजते हैं. मधेश्वर पहाड़ न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पर्वतारोहण और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी लोकप्रिय होता जा रहा है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और प्रकृति के साथ जुड़ने का अनुभव करते हैं, जशपुर जिले में पर्यटन और रोमांचक खेलों के विकास की असीम संभावनाएं भी मौजूद है. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!