CG: 28 जिलों को आज बड़ी सौगात देंगे सीएम बघेल, करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
Advertisement

CG: 28 जिलों को आज बड़ी सौगात देंगे सीएम बघेल, करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 28 जिलों में 2991 करोड़ रुपये लागत के 413 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

सीएम भुपेश बघेल देंगे सौगात

रजनी ठाकुर/रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 28 जिलों में 2991 करोड़ रुपये लागत के 413 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल आज जिन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं,  उनमें लोक निर्माण विभाग के 2872 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत के 360 कार्य शामिल हैं. इन कार्यों में सड़क और भवन निर्माण से संबंधित 312 और पुल-पुलियों से संबंधित 48 कार्य हैं. इतना ही नहीं आज ही मुख्यमंत्री बघेल अन्य विभागों के 118 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ CGPSC में पति-पत्नी ने टॉपर बनकर रचा इतिहास, ऐसी है सफलता की कहानी

इस दौरान सीएम बघेल सरगुजा जिले के लोगों को भी सौगान देने वाले हैं. सरगुजा में भी लगभग 5843.98 लाख के विकास कार्योंका लोकार्पण किया जाएगा. रायपुर स्थित अपने निवास स्थान से ही वह वर्चुअली यह सौगात देंगे.

अंबिकापुर में भी 14 करोड़ 57 लाख,1200 हजार रुपये की लागत वाले 500 सीटर अनुसूचित जनजाति छात्रवास भवन और 1 करोड़ 31 लाख, 32 हजार के लाइवलीहूड कॉलेज में बालक छात्रवास भवन, राजमोहिनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय में 1 करोड़ 55 लाख की लागत से 6 अतिरिक्त कक्ष तथा एसडीआरएफ के जवानों के लिए बैरक व अन्य का भी लोकार्पण करेंगे.

Watch LIVE TV-

Trending news