सीएम बघेल ने देखी ''द कश्मीर फाइल्स'', विपक्ष से नहीं पहुंचा कोई नेता
Advertisement

सीएम बघेल ने देखी ''द कश्मीर फाइल्स'', विपक्ष से नहीं पहुंचा कोई नेता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक साथ पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ फिल्म देखने की बात कही थी. 

सीएम बघेल ने देखी ''द कश्मीर फाइल्स''

रायपुरः छत्तीसगढ़ में ''द कश्मीर फाइल्स'' (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर सियासत जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने मंत्रियों के साथ आज ''द कश्मीर फाइल्स''  फिल्म देखी. खास बात यह है कि सीएम ने विपक्ष के विधायकों को भी फिल्म देखने का निमंत्रण दिया था. हालांकि विपक्ष की तरफ से कोई विधायक नहीं पहुंचा. लेकिन बीजेपी लगातार राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है. 

विपक्ष के विधायक नहीं पहुंचे 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के मैग्नेटो माल के PVR सिनेमा हाल में फिल्म " कश्मीर फाइल्स " देखने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद रहे, जबकि मंत्रियों के साथ विधायक और शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए कहा था कि चलो आज एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं. हालांकि भाजपा का कोई विधायक फिल्म देखने नहीं पहुंचा.''

सीएम बघेल ने एक साथ फिल्म देखने की कही थी बात 
बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक साथ पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ फिल्म देखने की बात कही थी. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''आज विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्यों (पक्ष-विपक्ष सहित) को एक साथ 'कश्मीर फ़ाइल्स' फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है. आज रात 8 बजे राजधानी के एक सिनेमा हॉल में हम सभी विधायक/आमंत्रित नागरिक एक साथ फिल्म देखेंगे. 

पीएम से जीएसटी हटाने की घोषणा करें
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के सवाल पर कहा कि ''भाजपा के विधायकगणों ने मांग की है कि 'कश्मीर फ़ाइल्स' को टैक्स फ्री कर दिया जाए. मैं माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे इस फिल्म से केंद्रीय जीएसटी हटाने की घोषणा करें. पूरे देश में फ़िल्म टैक्स फ्री हो जाएगी.''

रमन सिंह ने साधा था निशाना 
वहीं सीएम भूपेश बघेल के आमंत्रण पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने निशाना साधा, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''फिल्म की प्रधानमंत्री जी द्वारा तारीफ किये जाने के बाद भूपेश जी आपने सभी विधायकों को फिल्म दिखाने का अच्छा निर्णय किया है. उम्मीद है राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को भी यह फिल्म दिखाने आप आमंत्रित करेंगे. कश्मीर का सच गांधी परिवार और कांग्रेस को जानना भी बेहद जरूरी है. इसके पहले उन्होंने लिखा कि भूपेश बघेल जी! दुःखद है कि पूरा छत्तीसगढ़ चाहता है  ''द कश्मीर फाइल्स'' फिल्म टैक्स फ्री हो, आप वो निर्णय भी नहीं कर पा रहे हैं. उसमें भी आप केंद्र सरकार कर दे कि बहानेबाजी कर रहे हैं. इतनी अक्षमता, इतनी मजबूरी एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती.''

ये भी पढ़ेंः CM शिवराज ने मंत्री-विधायकों के साथ देखी The Kashmir Files,'सच्चाई सबको देखनी चाहिए'

WATCH LIVE TV

Trending news