Chhattisgarh Breaking: बीजापुर मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सलियों के शव बरामद, मुठभेड़ जारी; अमित शाह ने दी बधाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2687175

Chhattisgarh Breaking: बीजापुर मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सलियों के शव बरामद, मुठभेड़ जारी; अमित शाह ने दी बधाई

Big Naxal Encounter In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है. बस्तर में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस नक्सलियों में मुठभेड़ जारी है, जिसमें अभी तक बीजापुर में 22 और कांकेर में 4 माओवादियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ अभी जारी है

Chhattisgarh Breaking: बीजापुर मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सलियों के शव बरामद, मुठभेड़ जारी; अमित शाह ने दी बधाई

Big Naxal Encounter In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है. बस्तर में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस नक्सलियों में मुठभेड़ जारी है, जिसमें अभी तक बीजापुर में 22 और कांकेर में 4 माओवादियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ अभी जारी है. मुठभेड़ में बीजापुर में 22 माओवादियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, कांकेर में 4 नक्सली ढेर हुए है. दोनों जगह मिलाकर 26 नक्सली ढेर हुए थे. नक्सल एडीजी  विवेकानंद सिन्हा ने जी मीडिया से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पूरे मामले की पुष्टि की है. 

बीजापुर में 18 नक्सली ढेर
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर में पुलिस के जवानों को सूचना मिली थी कि  कि गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी को इलाके में भेजा गया. जहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों की टीम भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दी. जवानों ने इस मुठभेड़ के दौरान 22 नक्सलियों को ढेर किया है. 
 

नक्सल मुठभेड़ मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा -
बीजापुर-दंतेवाड़ा के गंगलूर में सुबह से मुठभेड़ जारी है. 22 नक्सलियों के शव गंगलूर से बरामद किए हैं. एक जवान नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. छत्तीसगढ़ की पूरी सरकार शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ी है. जवानों की भुजाओं की ताकत पर बड़ा ऑपरेशन सफल हुआ है. बीजापुर नक्सलवाद का एक बड़ा क्षेत्र है. समूचा बस्तर, बीजापुर लाल आतंक से मुक्त होगा. समूचा बस्तर, बीजापुर अब बदल रहा है. नक्सलियों के शव का चिन्हांकन होना बचा है.

 

रुक रुक कर फायरिंग जारी
बताया जा रहा है कि कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली तो टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया. सर्चिंग के दौरान गुरूवार को सुबह कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र मे डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ में खबर लिखे जाने तक 4 माओवादी के शव व आटोमैटिक हथियार बरामद कर लिए गए थे. सुबह से रुक रुक कर फायरिंग जारी है. इसी के बीच सर्च अभियान भी जारी है. पूरी जानकारी अभियान पूरा होने के बाद ही मिल पाएगी. फिलहाल प्रशासन की ओर से इतनी पुष्टी की गई है. 

रिपोर्ट- पवन दुर्गम, बीजापुर

Trending news

;