Gariaband News: 9 महीने बाद कब्र से जिंदा लौटी लड़की! देखते ही पुलिस की फटी रह गई आंखें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2759407

Gariaband News: 9 महीने बाद कब्र से जिंदा लौटी लड़की! देखते ही पुलिस की फटी रह गई आंखें

Gariaband Police News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें नाबालिग लड़की 9 महीने से लापता थी, उसके किडनैपिंग और हत्या के शक में पुलिस ने एक कब्र खुदवा दी. लेकिन अब लड़की अचानक घर लौटी, तो पूरे गांव की आंखें फटी की फटी रह गईं.

 

पुलिस की फटी रह गई आंखें
पुलिस की फटी रह गई आंखें

Chhattisgarh News: गरियाबंद जिले के चलना पदर गांव में उस वक्त सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं, जब अगस्त 2024 में लापता हुई एक नाबालिग लड़की अचानक मंगलवार की रात घर लौट आई. देखते ही पूरे गांव में सन्न रह गया. क्योंकि उसके गुम होने के बाद पुलिस ने अपहरण से लेकर हत्या और यहां तक कि कब्र से कंकाल निकलवाने तक की कार्रवाई कर डाली थी. अब लड़की के लौटने से पूरा मामला और उलझ गया है.

लड़की के गायब होने के बाद पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर गांव के ही 40 साल के लालधर गौड़ को शक के घेरे में लिया था. पूछताछ में जब उसने टालमटोल की, तो पुलिस को शक हुआ कि लड़की की हत्या हो गई है और शव कहीं दफनाया गया है. लालधर की निशानदेही पर गांव के श्मशान में खुदाई करवाई गई, जिसमें एक पुराना कंकाल मिला. लेकिन फॉरेंसिक जांच में साफ हुआ कि वो कंकाल करीब 10 साल पुराना था.

लोगों का फूटा गुस्सा
इस घटना से गुस्साए आदिवासी समाज ने 27 मार्च को देवभोग थाने का घेराव कर दिया. आदिवासी विकास परिषद की नेत्री लोकेश्वरी नेताम और संजय नेताम ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लालधर को बेवजह पीटा, जिससे उसका एक पैर तक टूट गया. समाज ने पुलिस पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए.

गांव में मचा हड़कंप
इन सबके बीच लड़की के घर लौटने से मामला एकदम पलट गया. युवती ने बताया कि वो बालोद जिले में अपने एक रिश्तेदार के घर रह रही थी. पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर उसे परिवार के हवाले कर दिया है.

पुलिस ने क्या कहा ?
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह का कहना है कि जब लड़की लापता हुई थी, तब वह नाबालिग थी, लेकिन अब वह बालिग हो चुकी है. इसलिए उसका बयान भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 183 के तहत कोर्ट में दर्ज किया जाएगा. इसी बयान से तय होगा कि वह जबरदस्ती ले जाई गई थी या खुद ही गई थी.

पुलिस पर उठे सवाल
अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर लड़की को किसी ने अगवा नहीं किया, तो पुलिस ने कब्र क्यों खुदवाई? क्या जांच में जल्दबाजी की गई या गांव में कोई ऐसी साजिश चल रही थी जो अभी सामने आनी बाकी है? जो भी हो, यह मामला गरियाबंद जिले में अब रहस्य बन गया है, जिसकी चर्चा हर गली-मोहल्ले में हो रही है.

ये भी पढ़ें: वाह रे वाह! भाई की मौत का बदला लेने के लिए 101 मंदिरों में चोरी की खाई कसम, 79वें में ही फंस गया शातिर चोर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;