Indian Railway: चक्रवाती तूफान Jawad का असर, रेलवे ने रद्द की ये 7 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1038846

Indian Railway: चक्रवाती तूफान Jawad का असर, रेलवे ने रद्द की ये 7 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) के अलर्ट के बीच यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनें प्रभावित होगी. रेलवे ने सात ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है. इसके अलावा किसानों को भी फिर आसमानी आफत का सामना करना पड़ सकता है.

सांकेतिक तस्वीर

रजनी ठाकुर/रायपुर:  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) के अलर्ट के बीच यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनें प्रभावित होगी. रेलवे ने सात ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है. इसके अलावा किसानों को भी फिर आसमानी आफत का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने मुताबिक शनिवार सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से जवाद तूफान टकरा सकता है. तूफान की वजह से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

भोपाल गैस कांड की 37वीं बरसी, कई पीड़ित विधवा महिलाएं आज भी पेंशन से वंचित

बता दें कि जवाद तूफान की वजह से बस्तर संभाग, मध्य छत्तीसगढ़ और ओडिशा से लगे जिलों में बारिश के साथ तूफान कहर दिख सकता है. तूफान के कारण कई जिलों में तेज हवा और भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.

रद्द रहने वाली ट्रेनें
3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 18517 कोरबा विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम- कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
4 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
4 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

सिर्फ दो भाई-बहन के लिए खुलता है MP का यह सरकारी स्कूल, दोनों पर 6 लाख खर्च कर रही शिवराज सरकार

कहां-कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो तूफान जवाद का असर छत्तीसगढ़ पर भी दिख सकता है. बस्तर संभाग के जगदलपुर, कोण्डागांव ,कांकेर ,सुकमा ,बीजापुर सहित अन्य जिलों में बारिश हो सकती है. इससे सबसे अधिक प्रभाव बस्तर संभाग के जिलों में रहेगा. यहां तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है.  

WATCH LIVE TV

Trending news