अस्पताल में इलाज की जगह हुई मुर्गा पार्टी, कर्मचारियों ने जमकर खाया लेग पीस, बोले-अस्पताल बंद है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2545010

अस्पताल में इलाज की जगह हुई मुर्गा पार्टी, कर्मचारियों ने जमकर खाया लेग पीस, बोले-अस्पताल बंद है

CG news-दु्र्ग के एक शासकीय अस्पताल में मरीजों के इलाज की जगह मुर्गा पार्टी हुई, इस पार्टी में कर्मचारियों ने जमकर मुर्गा पार्टी की. डॉक्टरों और स्टाफ ने समय से पहले अस्पताल बंद कर वहीं मुर्गा बनाया और पार्टी की. इस पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. 

अस्पताल में इलाज की जगह हुई मुर्गा पार्टी, कर्मचारियों ने जमकर खाया लेग पीस, बोले-अस्पताल बंद है
chhattisgarh news-सरकारी अस्पतालों में लोग इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन वहां इलाज की जगह जब कुछ और चले तब हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसा ही मामला दुर्ग जिले के धमधा के कन्हारपुरी सरकारी अस्पताल से सामने आया है, जहां अस्पताल के स्टाफ ने इलाज छोड़कर जमकर मुर्गा पार्टी की. इस सरकारी अस्पताल में  जमकर मुर्गा भात की पार्टी चली, डॉक्टर और स्टाफ ने मुर्गा भात का लुफ्त उठाया.
 
सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलने वाले इस पीएचसी सेंटर को दोपहर में ही बंद कर दिया गया था. 
 
देर रात तक चली पार्टी
 सरकारी अस्पताल में देर रात तक मुर्गा भात पार्टी चलती रही,  इसमें डॉक्टर प्रोग्राम मैनेजर कम्पाउंडर सहित 13 कर्मचारियों ने जमकर मुर्गा भात का लुफ्त उठाया. इस मुर्गा पार्टी का यह दौर दोपहर 3:00 बजे से शुरू हुआ और देर शाम तक चलता रहा. बाकायदा अस्पताल के एक वार्ड में चूल्हा रखकर कढ़ाई में 1 घंटे तक मुर्गा पकाया गया. इसके मरीजों के इलाज वाले बेड पर बैठकर स्टाफ ने मुर्गा चटकाया. 
 
कैमरे में हुए कैद 
अस्पताल में चल रही इस मुर्गा पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पत्तल और चावल रखकर 6 कर्मचारी मुर्गा बनने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कुछ कर्मचारी वहां बैठे लोगों को पत्तल, सलाद और पानी परोस रहे थे. मुर्गा बनने के बाद यह पार्टी कई घंटों तक चलती रही, और अस्पताल के स्टाफ ने मुर्गा चावल का लुत्फ उठाया. 
 
स्टाफ ने बनाया बहाना
पार्टी में शामिल स्टाफ को पता चला की अस्पताल में चल रही उनकी पार्टी कैमरे में कैद हो गई है. तब वहां मौजूद स्टाफ के लोग बहानेबाजी करने लगे, उन्होंने कहा कि चिकन पड़ोस में शादी थी वहां से आया था, और वो लोग उसी चिकन को खा रहे थे. लेकिन शादी वाले घर के लोगों का कहना है कि उनका पूरा परिवार शुद्ध शाकाहारी है, परिवार चिकन खाता ही नहीं है. 
 
पहले भी हुईं है पार्टियां
वीडियो के वायरल होने के बाद अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनोज दानी ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बता दें, की इसके पहले भी इसी तरह दुर्ग जिले के धमधा में दो बार शराब पार्टी और चिकन पार्टी का वीडियो सामने आया था. इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई थी.

Trending news