Fake Income Tax Officers Robbery: कोंडागांव में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक युवक के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर जब पुलिस ने जांच किया तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
Fake Income Tax Officer: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. कोंडागांव पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी वाले इस गिरोह के मास्टरमाइंट समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लूट की रकम दो कार और 9 मोबाइल फोन की जब्ती की है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामल कोंडागांव जिले के बहम्नी गांव का है. जहां 23 मार्च 2025 को तुलेश्वरी मानिकपुरी पति अजय मानिकपुरी ने थाना कोण्डागांव में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 मार्च को दोपहर लगभग 02 बजे एक इनोवा कार क्रमांक CG 10 BM 3041 में चार व्यक्ति उसके दुकान के पास आए. उसके पति अजय मानिकपुरी को अपने कब्जे मे रखे हुए थे और जबरदस्ती उसके घर दुकान में घुस गए.
निकाल ले गए सीसीटीवी के DVR
घर के आलमारी में रखे पांच लाख रूपये नगदी को आलमारी से निकाल लिए, इसके साथ ही गल्ले में रखे रकम को और घर में लगे हुए कैमरे के DVR को निकालकर ले गए. साथ ही घर में काम कर रहे पुष्कर ठाकुर के मोबाइल को लूटकर अपने साथ ले गए. घटना की रिपोर्ट पर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान इनोवा कार का लोकेशन रायपुर का मिला. जिसके बाद इनोवा कार की चालक एवं मालिक को कब्जे में लेकर बारिकी से पूछताछ किया गया. जिसमें पता चला कि लेखराम सिन्हा के कहने पर उसके साथ मिलकर रूपये के लालच में उसके साथ जाकर घटना को अंजाम दिया.
पूछताछ में हुआ खुलासा
घटना मे शामिल लेखराम सिन्हा, प्रभदीप सिंह, प्रियांक शर्मा से कड़ाई से पूछताछ करने पर ग्राम बम्हनी जाकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. लेखराम सिन्हा ने बताया कि ग्राम बम्हनी निवासी साजेन्द्र बघेल ने बताया कि अजय मानिकपुरी के घर में बहुत पैसा है यदि उसके घर में रेड कार्रवाई करते हैं तो बहुत रकम प्राप्त होगा. जिसके लालच में आकर लेखराम सिन्हा के साथ मिलकर अजय मानिकपुरी के घर में इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूटने का प्लान बनाया था. मानिकपुरी के घर में लूट की घटना को फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर अंजाम दिया था.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
घटना के पांचो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4,38,000 रुपये, एक इनोवा कार, एक XUV 300 कार और 9 मोबाइल जब्त किया है. आरोपियों के पास से जब्त सामग्रियों की कीमत 37 लाख 38 हजार रुपये हैं.
सुरेन्द्र कुमार कुर्रे – निवासी मराकोना, थाना सरगांव, जिला मुगेली
लेखराम सिन्हा – निवासी ग्राम पोस्ट बजन पुरी, जिला कांकेर
प्रभदीप सिंह – निवासी बिरगांव, रायपुर
प्रियांक शर्मा – निवासी हिमालियन हाईट्स, रायपुर
साजेन्द्र बघेल – निवासी ग्राम बम्हनी, कोंडागांव
रिपोर्ट- चम्पेश जोशी, जी मीडिया कोंडागांव
ये भी पढ़ें- Breaking News: झीरम कांड के मास्टर माइंड नक्सली के मारे जाने की खबर, आधिकारिक पुष्टि बाकी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!