G20 Summit 2023 Delhi LIVE: पीएम मोदी के गले लगे ऋषि सुनक! बैठक के पहले सत्र में होगी अहम चर्चा
G20 Summit LIVE 2023: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 सम्मेलन का आयोजन होगा. इस समिट में दुनियाभर के दिग्गज शामिल होंगे. पढ़ें G20 समिट की हर पल की अपडेट.
G20 Summit 2023 LIVE Updates: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय G20 सम्मेलन की हर अपडेट जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
नवीनतम अद्यतन
G20 Summit 2023 Delhi LIVE: भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ (ईयू), इटली, फ्रांस और जर्मनी शनिवार को 'भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा' नामक एक महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा पहल का उद्घाटन करने के लिए एकजुट हुए.
G20 Summit 2023 Delhi LIVE: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट की साझेदारी में अपनी बात रखी.
G20 Summit 2023 Delhi LIVE: पीजीआईआई और भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर लॉन्च कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हैंड शेक किया.
G20 Summit 2023 Delhi LIVE: पीएम मोदी और अन्य G20 देश आधिकारिक तौर पर ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस लॉन्च करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं.
G20 Summit 2023:
प्रधानमंत्री ने कहा- आज हम जिस जगह इकट्ठा हुए हैं, यहां कुछ किमी दूर ढाई हजार साल पुराना स्तंभ है, इस पर प्राकृत भाषा में लिखा है कि मानवता का कल्याण सदैव सुनिश्चित किया जाए.
G20 Summit 2023:
भारत देश की पहल के बाद अफ्रीकन यूनियन G20 का मेंबर बनाया गया.G20 Summit 2023:
जी-20 में आम सहमति और वैश्विक ज्वलंत मुद्दों का समाधान खोजने के लिए लगातार बातचीत चल रही है. कायास लगाया जा रहा है कि इसका नतीजा सकारात्मक आएगा.G20 Summit 2023:
सुबह 10:30 13:30 बजे पहला सत्र होगा, इसके बाद लंच का कार्यक्रम होगा.
G20 Summit 2023:
G20 शिखर सम्मेलन में आज 09:30-10:30 सम्मेलन स्थल यानि कि भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन होगा, यहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी का स्वागत करेंगे.G20 Summit 2023 Delhi LIVE: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का कहना है कि जी20 लीडर जलवायु परिवर्तन को रोक सकते हैं, लेकिन नियम बदलने होंगे.
G20 Summit 2023 Delhi LIVE: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.
G20 Summit 2023 Delhi LIVE: पीएम मोदी ने दिल्ली में बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
G20 Summit 2023 Delhi LIVE: ओमान के उप प्रधान मंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए आज दोपहर दिल्ली पहुंचे.
G-20 के हर मेहमान को मिलेंगे 1,000 रुपये
G-20 शिखर सम्मेलन के लिए (G-20 Summit) में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार शाम तक सभी मेहमान दिल्ली पहुंच जाएंगे. भारत में G-20 के मेहमानों को डिजिटल इंडिया के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाएगी. सभी को UPI के बारे में बताने के लिए मेहमानों को 1000-1000 रुपये दिए जाएंगे, जिसे ट्रांसफर कर मेहमान खरीदारी करेंगे.
60 शहरों में आयोजित होंगी G20 की बैठकें
G20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताया कि देश भर के 60 शहरों में 220 से अधिक G20-संबंधित बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे दुनिया भारत की विविधता और एकता के बारे में जान सकेगी.
Press Conference on G20
- G20 शिखर सम्मेलन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
- भारत मंडपम में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और अन्य अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं
- इसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची, विदेश सचिन विनय क्वात्रा, जी-20 शेरपा अमिताभ कांत, डीईए सचिव अजय सेठ, जी-20 चीफ कोर्डिनेटर हर्षवर्धन शृंगला मौजूद हैंG20 Summit Live: जापान के PM फुमियो किशिदा पहुंचे दिल्ली
G20 Summit Live: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे दिल्ली
G20 Summit Live: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे दिल्ली
CM Shivraj singh Chauhan on G20 Summit
- मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह ने G20 समिट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है
- उन्होंने कहा- ये भारत के लिए बेहद गौरव का क्षण है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है. इस अवसर पर मैं सभी देश प्रमुखों और अतिथियों का हृदय से स्वागत करता हूं. पूरा विश्व एक परिवार है और यही जी 20 की थीम भी है. आज मुझे यह कहते हुए बेहद खुशी और गर्व हो रहा है कि आज पीएम मोदी पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंचीं
Change of guard ceremony will not happen at Rashtrapati Bhavan tomorrow due to G-20 summit
- कल राष्ट्रपति भवन में नहीं होगा चेंज ऑफ गार्ड समारोह
- G20 समिट के कारण नहीं होगा आयोजनG20 Summit Live: कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अजाली असौमानी दिल्ली पहुंचे
- रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने उनका स्वागत किया.G20 शिखर सम्मेलन: स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो दिल्ली पहुंचीं
G20 शिखर सम्मेलन: नाव से गश्त कर रहे जवा
- जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली के शाहदरा में स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के जवान नाव पर गश्त कर रहे हैं.G-20 समिट: प्रतिबंधों के कारण दिल्ली-मेरठ नेशनल हाईवे हुआ सुनसान
पूर्व PM HD देवेगौड़ा G20 डिनर में नहीं होंगे शामिल
- पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने किया ट्वीट
- मैं स्वास्थ्य कारणों से 9 सितंबर 2023 को भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी की ओर से आयोजित जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं हो पाऊंगा. मैंने पहले ही सरकार को इस बारे में सूचित कर दिया है. मैं जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता की कामना करता हूं.9 सितंबर को G20 बैठक के अलावा PM मोदी UK, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे
आज इन दिग्गजों के साथ मीटिंग करेंगे PM मोदी
- PM मोदी 8 सितंबर को मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
West Bengal Governor worships for successful organization of G20
-G20 के सफल आयोजन के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने की पूजा
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने की पूजा
- उन्होंने कहा- भारत पूरी दुनिया यानी जी20 को भारत की सर्वश्रेष्ठता दिखाने के अपने मिशन पर निकल पड़ा है. ये आरती जी20 की सफलता, भारत की सफलता और पश्चिम बंगाल की सफलता के लिए प्रार्थना करने के लिए की गईG20 समिट डिनर में शामिल होंगे ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और एमके स्टालिन
दिल्ली सरकार ने G20 शिखर सम्मेलन के चलते 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी की घोषणा की
- G20 समिट में शामिल नहीं होंगे स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज
- स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज हुए कोरोना संक्रमित
- सम्मेलन में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री को भेजाG20 Summit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल
- उनकी जगह पर रूस और चीन के प्रतिनिधि आएंगे भारत
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को जी20 समिट रात्रिभोज के लिए मिला आमंत्रण
Argentine President Alberto Fernandez arrives Delhi for G20 Summit
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 समिट के लिए दिल्ली पहुंचेG20 Summit 2023 in Delhi
- दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक होगा G20 समिट का आयोजन