जांजगीर चाम्पा जिले के सक्ती थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर नृसंश हत्या कर दी गई.
Trending Photos
जांजगीर चाम्पा: जांजगीर चाम्पा जिले के सक्ती थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर नृसंश हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या के बाद युवक का शव नहर में फेंक दिया गया. जिसे ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने निकाल कर सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया है.
आधा दर्जन आरोपियों का हाथ?
सक्ती थाना प्रभारी रूपक शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम गंगाराम पटेल पिता मोहनलाल पटेल उम्र 20 साल है. युवक के हत्या में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के संलिप्त होने की संभावना है.
कई जगह गंभीर घाव दिए
बता दें कि युवक के गर्दन को चाकू से रेता गया है. वहीं पेट में भी 5-6 जगह पर संघातिक वार किए गए हैं. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को नहर में फेंक दिया. जिसके बाद वो वहां से फरार हो गए.
'शाहरुख' को करना होती चोरी 'सलमान' देता साथ, 12 वारदात की कहानी सुन पुलिस के उड़े होश
पुलिस जांच में जुटी
इलाके में हुई इतनी नृसंश हत्या से सनसनी तो फैल ही गई साथ ही पुलिस पर भी सवाल उठ रे है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश और हत्या के कारणों की तफ्तीश में जुटी है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी जेल के अंदर होंगे.
WATCH LIVE TV