काम की खबर: इस रेल हादसे से कई ट्रेनें रद्द, इनके बदले रूट, देखें लिस्ट
Advertisement

काम की खबर: इस रेल हादसे से कई ट्रेनें रद्द, इनके बदले रूट, देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के रायगढ़ जिले के जामगांव रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है.

काम की खबर: इस रेल हादसे से कई ट्रेनें रद्द, इनके बदले रूट, देखें लिस्ट

चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर: रायगढ़ जिले  के जामगांव रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ गाड़ियो को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया गया है. हादसे के कारण मुंबई-हावड़ा मार्ग पिछले कई घंटे से प्रभावित है. रेल प्रशासन लगातार यातायात सामान्य करने के लिए काम कर रही है.

ये गाड़ियां रद्द
गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल 29 मार्च को तक रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल 29 मार्च 2022 को रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी 29 मार्च को बिल्हा स्टेशन से शुरू होगी
गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल 29 और 30 मार्च को रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल 29 मार्च को रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 29 मार्च को रद्द रहेगी

ये भी पढ़ें: Birthday Party में गई थी लड़की, दोस्त ने नशा कराकर किया रेप, अश्लील वीडियो भी किया वायरल

ये गाड़िया रास्ते में होंगी समाप्त
गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल 28 मार्च को झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी
गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल 28 मार्च को किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी
गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी 28 मार्च को रायपुर डिवीजन में समाप्त होगी

इन गाड़ियों का रूट बदला
गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस का रूट बदला
गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस बिलासपुर-रायपुर-लखोली रूट से होगी रवाना
गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस लखोली रूट से होगी रवाना
गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से होगी रवाना
गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से होगी रवाना
गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ रूट से होगी रवाना होगी

ये भी पढ़ें: 5 महीने में दोगुनी मजबूत हुई कांग्रेस, तोड़ा 2018 तक का रिकॉर्ड

कैसे हुआ हादसा
बता दें रायगढ़ के जामगांव रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकराने के बाद डिरेल हो गई हैं. टक्कर के बाद मालगाड़ी की 7 बोगियां पटरी से उतरी और इंजन भी पलट गया. फिलहाल रेलवे पुलिस व रेलवे प्रबंधन के मौके पर मौजूद है. राहत की बात यह है कि हादसे में जनहानि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार रेलवे पटरी पर कोयले से लोड एक मालगाड़ी खड़ी थी तभी पीछे से उसी ट्रैक पर सरिया लोड एक और दूसरी माल गाड़ी आ गई.

WATCH LIVE TV

Trending news