Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल ने अब तक का सबसे बड़ा नक्सली एनकाउंटर किया है.  शुक्रवार को दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर स्थित थुथुली गांव में पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 37 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इस बारे में जानकारी देते हुए बस्तर IG पी सुंदरराज ने बताया कि अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि मौके से एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर.303 राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शव लेकर पहुंचे जवान
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव को बरामद करने के बाद पुलिस जवान बेड़मा गांव पहुंचे हैं. यहां शवों को रखा गया है. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है. बस्तर IG पी सुंदरारज ने बताया कि मुठभेड़ में DRG का एक जवान घायल हुआ है, जो फिलहाल खतरे से बाहर है.


शाम को होगी PC 
जानकारी के मुताबिक इलाके में अभी भी सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. इस मुठभेड़ को लेकर शनिवार शाम को दंतेवाड़ा में पुलिस के उच्च अधिकारियों प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान मुठभेड़ से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी. 


छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर
शुक्रवार को दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान ओरछा थाना इलाके के नेंदुर और थुलथुली गांव के बीच नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 37 नक्सलियों को ढेर कर दिया. यह छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर है. 


पढ़ें खबर- छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर, मुठभेड़ में 36 नक्सली ढेर


'बहुत बड़ा ऑपरेशन है'
इस मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा-'यह एक बहुत बड़ा ऑपरेशन है, जिसमें अब तक 31 शव बरामद किए जा चुके हैं. यह छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है.'



बृजमोहन अग्रवाल ने सुरक्षा बल को दी बधाई
इस मुठभेड़ पर BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- ' मैं अपने सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं. नक्सलियों को समझ जाना चाहिए कि उनका समय खत्म हो गया है. या तो उन्हें मुख्यधारा में शामिल हो जाना चाहिए या उन्हें खत्म कर दिया जाएगा. जिस लक्ष्य को हमें खत्म करना है उस दिशा में काम करने के लिए मैं पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं. 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सल मुक्त होगा.'



'यह एक बड़ी सफलता'
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा- 'यह एक बड़ी सफलता है. मैं इस ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पूरी टीम को बधाई देता हूं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सोच और दूरदर्शिता ने इसमें बहुत अच्छा काम किया है. डबल इंजन सरकार और वे बधाई के पात्र हैं. पहली बार इतने बड़े ऑपरेशन के लिए सभी को बधाई.'



ये भी पढ़ें- आज जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, किसानों के खाते में आएंगे इतने रुपये


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड