Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में 20 मार्च को घंटों चली मुठभेड़ में फोर्स ने 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के समय वहां हार्डकोर नक्सली पापाराव मौजूद था, हालांकि वो जैसे तैसे बचकर भाग निकला. साल 2025 में महज 3 माह में 100 के करीब नक्सली मार गिराए हैं. मिशन 2026 के लिए फोर्स लगातार एक्शन में है
Trending Photos
Big Naxal Encounter Update: 20 मार्च तड़के सुबह बीजापुर में मौजूद नक्सलियों के लिए काल की तरह पहुंची फोर्स ने 26 माओवादियों को मार गिराया. इसके साथ 4 नक्सली कांकेर में ढेर कर दिए. इसके बाद भी लंबे समय तक और कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है. मामले पर सूत्रों से खबर मिल रही है कि बीजापुर मुठभेड़ के दौरान वहां हार्डकोर नक्सली पापाराव मौजूद था, जो अपने सुरक्षा घेरे के बीच से बचकर भागने में सफल हो गया. इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय शर्मा ने भी कहा कि कुछ बड़े नक्सलियों के जमावड़े और कुछ के भागने की जानकारी है. बस्तर IG सुंदरराज पी. ने भी मामले पर मीडिया से बात की.
बस्तर IG ने क्या कहा
बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया, "बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. हमारे एक जवान राजू ओयाम की शहादत हुई है. पूर्व में राजू ओयाम माओवादी संगठन से जुड़े थे. 2020 में उसने माओवादी संगठन से बाहर आकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया. उसके बाद पिछले 5 सालों में वे कई सफल नक्सल अभियानों में शामिल रहे. कल उनकी शहादत हो गई. IG सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए 26 में से 18 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली है. 8 की शिनाख्त अभी होना बाकि है. मारे गए नक्सलियों में 9 PPCM (प्लाटून कमांडर), 1 DVCM (डिविजनल कमांडर) और 8 एसीएम (एरिया कमांडर) शामिल हैं. सभी पर मिलाकर 8 लाख रुपए का इनाम था. वहीं एसीएम पर 5-5 लाख रुपए का इनाम रखा गया था.
अब तक 100....
बता दें छत्तीसगढ़ में करीब 1 साल पहले नक्सलियों के खात्मे को लेकर साय सरकार और अमित शाह का प्लान 2026 बना था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मिशन है कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बना देंगे, जिसे लेकर राज्य सरकार भी लगातार एक्शन में है. 3 दिन पहले ही सीएम साय दिल्ली में अमित शाह के साथ मीटिंग कर के गए थे. छत्तीसगढ़ वापस जाते ही ये बड़ा एक्शन देखने को मिला. बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चलता रहता है. कोई भी जानकारी मिलते ही फोर्स एक्शन में आ जाती है. लगातार हो रही मुठभेड़ से नक्सलियों की जड़े लगभग खात्मे की ओर है. बीजापुर और कांकेर जिले में 20 मार्च को हुई मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर हुए, जिसके बाद 2025 में अब तक का आंकड़ा 100 के करीब हो गया है.
#WATCH | बीजापुर: बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया, "बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। हमारे एक जवान राजू ओयाम की शहादत हुई है। पूर्व में राजू ओयाम माओवादी संगठन से जुड़े थे। 2020 में उन्होंने माओवादी संगठन से बाहर आकर… pic.twitter.com/n7mmZ0HHRs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
अपडेट जारी....