Old Couple Marriage in Ambikapur: अंबिकापुर में एक अनोखी शादी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए हैं. यहां 82 साल के बुजुर्ग दुल्हे और 77 साल की बुजुर्ग दुल्हन को शादी के सात फेरे लेते देखा गया है. इस बुजुर्ग दंपत्ति को हाथ में लाठी लिए एक दूसरे को वरमाला पहनाते देखा गया. शादी की सबसे अनोखी दृश्य सहबाला बने दंपत्ति के परपोते रहें जिन्होंने अपने माता-पिता के साथ मिलकर इस वैवाहिक कार्यक्रम को पूरा करवाया.
)
अंबिकापुर की यह शादी हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसा बेहद कम देखा जाता है कि कोई बुजुर्ग दंपत्ति एक बार फिर से अपनी शादी रचाए. कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है 77 साल के बलदेव प्रसाद सोनी और उनकी धर्मपत्नी बेचनी देवी की शादी से.
)
इस बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी 65वीं शादी की सालगिरह पर फिर से शादी रचाने की इच्छा ज़ाहिर की, जिस पर परिवार वालों ने पूर्ण सहमति के साथ उनकी इस इच्छा का पालन किया और धूमधाम के साथ दोनों के इस खास दिन को स्पेशल बनाया.
)
शादी को पूरे रस्मों-रिवाज के साथ किया गया. परिवार के हर एक सदस्य इस आयोजन में शामिल हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत परंपरा अनुसार हल्दी रस्म से की गई थी.
)
हल्दी के दूसरे दिन बारात निकाली गई, जहाँ ढोल-नगाड़ों की आवाज़ पर दंपत्ति को थिरकते देखा गया. दूल्हा बने बलदेव प्रसाद ने बाकायदा दूल्हे के गेटअप में सबका दिल जीत लिया, वहीं बेचनी देवी भी गुलाबी साड़ी और सोने के जेवरात से सजी दिखाई दीं.
)
शादी में घरवालों के साथ-साथ दोस्त-रिश्तेदारों ने भी शिरकत की. हर कोई इस मंगल कार्य की सराहना कर रहा था. पूरे आयोजन में खुशी और भावनाओं का माहौल छाया रहा.
)
दंपत्ति के बेटे-बेटियाँ बताते हैं कि उनके माता-पिता की दिली ख्वाहिश थी कि उनकी दोबारा से धूमधाम से शादी हो. चूँकि बेहद कम उम्र में दोनों वैवाहिक बंधन में बंध चुके थे और पैसों के अभाव में उनकी सिंपल शादी हुई थी, जिसकी वजह से दंपत्ति ने इस बार अपने शौक पूरे करते हुए नए ढंग से शादी रचाने का फैसला लिया.
)
यह पूरा कार्यक्रम अंबिकापुर के बड़े होटल में आयोजित हुआ, जहाँ रस्मों-रिवाज और हिंदू रीति-रिवाज के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़