Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2988733
Zee Madhya Pradesh ChhattisgarhPhotos82 साल का दूल्हा 77 साल की दुल्हन, हाथ में लाठी लिए एक दूसरे को पहनाया वरमाला; परपोते बने सहबाले
photoDetails1mpcg

82 साल का दूल्हा 77 साल की दुल्हन, हाथ में लाठी लिए एक दूसरे को पहनाया वरमाला; परपोते बने सहबाले

Old Couple Marriage in Ambikapur: अंबिकापुर में एक अनोखी शादी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए हैं. यहां 82 साल के बुजुर्ग दुल्हे और 77 साल की बुजुर्ग दुल्हन को शादी के सात फेरे लेते देखा गया है. इस बुजुर्ग दंपत्ति को हाथ में लाठी लिए एक दूसरे को वरमाला पहनाते देखा गया. शादी की सबसे अनोखी दृश्य सहबाला बने दंपत्ति के परपोते रहें जिन्होंने अपने माता-पिता के साथ मिलकर इस वैवाहिक कार्यक्रम को पूरा करवाया.

 

अंबिकापुर में बुजुर्ग दंपत्ति की शादी

1/7
अंबिकापुर में बुजुर्ग दंपत्ति की शादी

अंबिकापुर की यह शादी हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसा बेहद कम देखा जाता है कि कोई बुजुर्ग दंपत्ति एक बार फिर से अपनी शादी रचाए. कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है 77 साल के बलदेव प्रसाद सोनी और उनकी धर्मपत्नी बेचनी देवी की शादी से.

शादी की सालगिरह पर खास आयोजन

2/7
शादी की सालगिरह पर खास आयोजन

इस बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी 65वीं शादी की सालगिरह पर फिर से शादी रचाने की इच्छा ज़ाहिर की, जिस पर परिवार वालों ने पूर्ण सहमति के साथ उनकी इस इच्छा का पालन किया और धूमधाम के साथ दोनों के इस खास दिन को स्पेशल बनाया.

रस्मों-रिवाज के साथ हुई शादी

3/7
रस्मों-रिवाज के साथ हुई शादी

शादी को पूरे रस्मों-रिवाज के साथ किया गया. परिवार के हर एक सदस्य इस आयोजन में शामिल हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत परंपरा अनुसार हल्दी रस्म से की गई थी.

दुल्हा-दुल्हन बने बुजुर्ग दंपत्ति

4/7
दुल्हा-दुल्हन बने बुजुर्ग दंपत्ति

हल्दी के दूसरे दिन बारात निकाली गई, जहाँ ढोल-नगाड़ों की आवाज़ पर दंपत्ति को थिरकते देखा गया. दूल्हा बने बलदेव प्रसाद ने बाकायदा दूल्हे के गेटअप में सबका दिल जीत लिया, वहीं बेचनी देवी भी गुलाबी साड़ी और सोने के जेवरात से सजी दिखाई दीं.

घर में छाया खुशी का माहौल

5/7
घर में छाया खुशी का माहौल

शादी में घरवालों के साथ-साथ दोस्त-रिश्तेदारों ने भी शिरकत की. हर कोई इस मंगल कार्य की सराहना कर रहा था. पूरे आयोजन में खुशी और भावनाओं का माहौल छाया रहा.

 

बुजुर्ग दंपत्ति ने जताई शादी की इच्छा

6/7
बुजुर्ग दंपत्ति ने जताई शादी की इच्छा

दंपत्ति के बेटे-बेटियाँ बताते हैं कि उनके माता-पिता की दिली ख्वाहिश थी कि उनकी दोबारा से धूमधाम से शादी हो. चूँकि बेहद कम उम्र में दोनों वैवाहिक बंधन में बंध चुके थे और पैसों के अभाव में उनकी सिंपल शादी हुई थी, जिसकी वजह से दंपत्ति ने इस बार अपने शौक पूरे करते हुए नए ढंग से शादी रचाने का फैसला लिया.

 

ऐसे हुआ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न

7/7
ऐसे हुआ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न

यह पूरा कार्यक्रम अंबिकापुर के बड़े होटल में आयोजित हुआ, जहाँ रस्मों-रिवाज और हिंदू रीति-रिवाज के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ.