Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2761770
photoDetails1mpcg

छत्तीसगढ़ में बिगड़ने वाला है मौसम! अगले 5 दिन आंधी और बारिश का अलर्ट, आज इन जिलों में बरसेगा पानी

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आज से अगले पांच दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने 17 से 21 मई तक कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 

 

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम

1/7
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम

छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में  गरज-चमक, तेज हवाएं और बारिश की संभावना जताई है.

 

अगले पांच दिन बारिश और आंधी की संभावना

2/7
अगले पांच दिन बारिश और आंधी की संभावना

बता दें कि शुक्रवार को गर्मी और उमस के बाद रात को बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 5 दिनों तक राज्य में मध्यम से तीव्र गरज के साथ बौछारें, तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. साथ ही अधिकतम तापमान में भी किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है.

 

शनिवार को इन जिलों में बारिश

3/7
शनिवार को इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, राजनांदगांव और दुर्ग समेत अन्य इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.

 

इन जिलों में येलो अलर्ट

4/7
इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

क्यों बदल रहा मौसम

5/7
क्यों बदल रहा मौसम

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर मौजूद है. इसके असर से राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है.

 

बिलासपुर सबसे गर्म

6/7
बिलासपुर सबसे गर्म

तापमान की बात करें तो बिलासपुर सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि जगदलपुर 23.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा.

 

भीषण गर्मी से राहत

7/7
भीषण गर्मी से राहत

शुक्रवार को मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. प्रदेश के कई जिलों में दोपहर बाद मौसम बदल गया और आसमान बादलों से ढक गया.

 

;