CG Tourism: शहर के बढ़ते तापमान के बीच अगर आप ठंडे वातावरण के साथ एंजॉय करना चाह रहे तो बिना देरी किए पहुंचे बिलासपुर, बिलासा ताल गार्डन. इस जगह को बच्चों से लेकर बुजुर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ के बढ़ते तापमान और चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए अगर आप किसी ऐसे स्थान की तलाश कर रहे जो ठंडे वातावरण के साथ मूड भी रिफ्रेश कर दे तो जल्द ही अपना बैग पैक कर बिलासपुर पहुंच जाएं.
भीषण गर्मी के बीच बिलासपुर शहर के कोनी में स्थित बिलासा ताल गार्डन इस मौसम में घूमने के लिए एक बेहतरीन स्पॉट माना जाता है. मार्च के महीने में जिस प्रकार की गर्मी पड़ रही उससे निजात पाने के लिए आप अपने फैमली के साथ यहां पर आकर क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
यहां पर स्थित गार्डन, हरियाली, साफ-सुथरे वातावरण और सुंदर मनोरम झील स्थानीय लोगों और टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि गर्मी के मौसम में जब तापमान अधिक होता है, तब इस गार्डन में शांती और ठंडे वातावरण का आनंद लेने के लिए लोग दिखाई देते हैं.
बिलासा ताल गार्डन की सबसे बड़ी खासियत यहां स्थित कृत्रिम झील है जो इस गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. गर्मियों के दौरान, झील से आने वाली ठंडी हवा यहां के माहौल को सुहावना बना देती है जिसकी वजह से यहां एंजॉय करने आए लोग झील के पास बैठकर सनसेट का आनंद लेते हैं.
बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया ये गार्डन उनके माता-पिता के लिए सुकून देने वाली बात है क्योंकि बच्चों को साथ कहीं जाना, माता-पिता के लिए सबसे बड़ा टास्क होता है. यहां पर मौजूद झूले, हरियाली से घिरे वॉकिंग ट्रैक, सुंदर फव्वारे, डायनासोर के स्टैचू, तालाब में रंग-बिरंगी मछलियां, बच्चों को खासकर आकर्षित करती हैं.
फिटनेस पर ध्यान देने वाले लोग और बुजुर्गों के लिए ये जगह अति उत्तम मानी जाती है क्योंकि यहां सैर करने से लेकर योगा, टहलने और एक्सरसाइज करने तक के लिए हर सुविधा उपलब्ध है. ठंडी हवा और शांत वातावरण की वजह से ये जगह शरीर को तरो-ताजा रखती है.
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और नेजर से लगाव है तो भी ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. झील, हरियाली और सनसेट के साथ खूबसूरत नजारा इस जगह को बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में शामिल करता है.
इस जगह की खूबसूरती के बारे में इतना जानने के बाद अगर आप यहां आने का प्लान बना रहे तो बिना देरी किए आराम से आप अपने निजी वाहन से यहां पहुंच सकते है. यहां पार्किंग की भी सही व्यवस्था की गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़