Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2770284
photoDetails1mpcg

भगवान शिव का प्रिय माना जाता है ये फूल, छत्तीसगढ़ में एक साथ खिले 9 दुर्लभ ब्रह्म कमल

Brahma Kamal Flower News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है. दरअसल, अग्रोहा मार्ग में रहने वाले अशोक कुमार अग्रवाल के घर में ब्रह्म कमल का फूल खिला है. आइए इन तस्वीरों के माध्यम से आपको दिखाते हैं. 

5 साल पहले लगाया था पौधा

1/6
5 साल पहले लगाया था पौधा

दरअसल, कोरबा के रहने वाले अशोक कुमार अग्रवाल ने 5 साल पहले ब्रह्म कमल के पौधा को लगाया था. इस पौधे में इस बार एक साथ नौ सुंदर फूल खिले हैं. सफेद रंग के इन फूलों की खुशबू से पूरा घर और मोहल्ला महक उठा है, और इस अद्भुत नजारे को देखने लोग भी जुट रहे हैं.

मोहल्ले में खुशी का माहौल

2/6
मोहल्ले में खुशी का माहौल

उन्होंने बताया कि बागवानी का बहुत शौक है. यह पौधा उन्होंने बहुत प्यार और देखभाल से पाला था. जब एक साथ नौ ब्रह्म कमल खिले तो उनके पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. अब मोहल्ले में भी चर्चा का विषय बन गया है ये फूल.

 

उत्तराखंड में कौल पद्म नाम

3/6
उत्तराखंड में कौल पद्म नाम

ब्रह्म कमल को बहुत ही दुर्लभ फूल माना जाता है. आमतौर पर यह उत्तराखंड, हिमाचल और अरुणाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में ही पाया जाता है. इसे उत्तराखंड में कौल पद्म के नाम से जाना जाता है. यह वहां का राजकीय फूल भी है. ये फूल जमीन पर उगता है, न कि पानी में जैसे सामान्य कमल और खास बात ये है कि यह सिर्फ रात में कुछ घंटों के लिए ही खिलता है.

 

शिवजी को अर्पित यह फूल

4/6
शिवजी को अर्पित यह फूल

इस फूल का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी बहुत गहरा है. इसे भगवान ब्रह्मा और भगवान शिव से जोड़ा जाता है. मान्यता है कि विष्णु भगवान ने शिवजी को ब्रह्म कमल अर्पित किया था. बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे प्रसिद्ध मंदिरों में इसी फूल को भगवान को चढ़ाया जाता है. इसलिए इसे बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है.

 

बालकनी में लगाना शुभ

5/6
बालकनी में लगाना शुभ

कहा जाता है कि यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है. इसलिए लोग इसे घर के आंगन या बालकनी में लगाना शुभ मानते हैं.

 

कई औषधीय गुण भी हैं.

6/6
कई औषधीय गुण भी हैं.

सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि ब्रह्म कमल के कई औषधीय गुण भी हैं. इसके फूल, पत्ते, बीज और जड़ें कई बीमारियों जैसे बुखार, घाव, सर्दी-जुकाम और यहां तक कि कैंसर में भी उपयोगी मानी जाती हैं. यह लिवर को भी मजबूत बनाने में सहायक होता है. कोरबा जैसे मैदानी इलाके में इसका खिलना लोगों के लिए एक आश्चर्य और शुभ संकेत से कम नहीं है. (सोर्स-न्यूज18)

;