Dhudmaras Village Chhattisgarh: क्या हो अगर कोई गांव दुनियाभर में फेमस हो लेकिन उसका नाम google map पर ना हो? google map पर नामों निशान न होने के बावजूद यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. है ना ये हैरान कर देने वाली बात. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित धुड़मारास गांव दुनिया के सबसे सुंदर और बेस्ट गांवों में से एक है यहां तक कि UN ने भी इसे बेस्ट टूरिज्म विलेज (best tourism village) की लिस्ट में शामिल किया है लेकिन google map पर धुड़मारास गांव नाम जैसा कोई गांव आपको मिलेगा ही नहीं.
बस्तर जिले में स्थित धुड़मारास गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासतों के लिए जाना जाता है. इतना खूबसूरत होने के बावजूद इस गांव का नाम google map पर शो नहीं होता है.
पहाड़ों और नदी के बीच घने जंगलों में बसे इस गांव को UNWTO की टॉप 20 बेस्ट विलेज में भी शामिल किया गया था. जिसकी वजह से यहां लोगों की अक्सर भीड़ दिखाई देती है.
eco tourism डेस्टिनेशन के रूप में विकसित इस गांव का अस्तित्व गूगल मैप पर तो नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके विकास के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है.
गांव के बीच बहती कांगेर नदी गांव की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. इस गांव पहुंचे टूरिस्ट कांगेर नदी में कराई जा रही एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हैं जिससे यह जगह पर्यटकों की चहल पहल से गुलजार रहता है.
बम्बू राफ्टिंग से लेकर कयाकिंग, ट्रेकिंग, बर्ड वाचिंग जैसी एक्टिविटीज की वजह से इस जगह को खास पहचान मिल रही है.
पर्यटकों के ठहरने के लिए यहां होम स्टे की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जहां सैलानी ग्रामीण परिवेश का आनंद लेते हुए धुड़मारास गांव को अच्छे से पहचान सकते हैं.
गांव के स्थानीय लोग भी अपने घरों को सैलानियों के लिए उपलब्ध करवाते हैं, और गांव के युवा टूरिस्ट के लिए गाइड बनकर आसपास के क्षेत्रों की सैर करवाते हैं.
यहां घूमने आए टूरिस्ट भी इस गांव में समय बिताने की सलाह देते हैं. वे बताते हैं जिस तरह ये गांव google map के नजरों से दूर है ठूक उसी तरह यहां पहुंचने के बाद तनाव और अशांती आपसे कोसो धूर हो जाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़