Tourism Chitrakote waterfall: ये तो हम सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में कई वॉटरफॉल मौजूद है जो अपना अलग-अलग विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं. कोई अपनी खूबसूरती तो कोई लंबाई और अपने आकर के लिए मशहूर है. लेकिन क्या आपको पता है कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसा वॉटरफॉल है जिसे कनाडा-अमेरिका के झरने के नाम से जाना जाता है? अगर नहीं तो इस खबर को जरूर पढ़ें.
छत्तीसगढ़ की खूबसूरती का दूसरा नाम यहां के झरने हैं. यहां पर छोटे-बड़े कई झरने मौजूद हैं और सभी झरने अपने आप में कुछ अलग खूबसूरती समेटे हुए है.
क्या आप छत्तीसगढ़ के उस झरने के बारे में जानते हैं जिसे कनाडा-अमेरिका में स्थित झरने के नाम से जाना जाता है?
आपको बता दें कि चित्रकोट वॉटरफॉल को भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है. नियाग्रा कनाडा-अमेरिका की सीमा पर स्थित एक बेहद ही सुंदर और विशाल वॉटरफॉल है, जिसे देखने लोग लाखों रुपए खर्च कर जाते हैं.
चित्रकोट वॉटरफॉल को ना सिर्फ भारत के नियाग्रा नाम का दर्जा हासिल है बल्कि इसे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध झरना होने का गौरव भी प्राप्त है.
चित्रकोट जलप्रपात बस्तर जिले के जगदलपुर की खूबसूरत वादियों में स्थित है जहां लगभग 30 मीटर यानी 98 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी एक अद्भुत दृश्य बनाता है.
चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती का व्याख्या कुछ इस प्रकार है कि 98 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी और उसपर पड़ती सूरज की किरणें रंगो से सजे इंद्रधनुष का निर्माण करती है जिसे झरने के पास होती नाव की सवारी से देखने पर एक अलग और जादुई एहसास का अनुभव होता है.
चित्रकोट जलप्रपात के पास भगवान का एक आलौकिक मंदिर भी है जो चित्रकोट को एक धार्मिक स्थल का भी रूप देती है.
छत्तीसगढ़ के चित्रकोट वॉटरफॉल को विदेशी झरने के नाम का दर्जा मिलना अपने आप में ही उसके गौरव और पहचान में चार चांद लगाती है. यदि आपको मौका मिले तो आप एक बार जगदलपुर स्थित चित्रकोट जलप्रपात जरूर घूमने जाएं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़