chhattisgarh weather update 14 may 2025: छत्तीसगढ़ में आए दिन मौसम बदल रहा है. कभी धूप तो कभी अचानक बारिश ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. पिछले हफ्ते हुई झमाझम बारिश के बाद से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बारिश की आशंका जताई गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. पिछले हफ्ते हुई मूसलाधार बारिश के बाद से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बादल गरजने वाला है.
पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई है. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं की वजह से प्रदेश में अंधड़ जैसे हालात बने हुए थे. आने वाले कुछ दिनों भी ऐसे ही होने वाले हैं.
मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 16 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी घटना हो सकती है.
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
वहीं राजधानी रायपुर और कोरबा में भी आज अचानक से मौसम में बदलाव देखा गया. शाम होते ही राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. वहीं कोरबा में अकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चें बुरी तरह झुलस गए हैं.
मौसम विभाग ने बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, धमतरी, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर जैसे जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बालोद, नारायणपुर, रायगढ़ में खराब मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं बिते दिन दुर्ग सबसे गर्म रहा जहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया वहीं सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं छत्तीसगढ़ में कल के तापमान की बात करें तो कल तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़