Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम मेहरबान होते दिखाई दे रहा है. मई-जून के महीने में जहां धूप अपनी प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल कर देता है. वहीं छत्तीसगढ़ में इन दिनों बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. अगले 2 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. ऐसे में जानिए सोमवार को आपके शहर को मौसम कैसा रहेगा.
छत्तीसगढ़ में मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ है. कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन छत्तीसगढ़ में बारिश होने वाली है. इसलिए आम नागरिकों से मौसम के बदलते खेल पर अपडेटेड रहने की अपील की गई है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 3 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है.
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट वाली जिलों में तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई है. इस दौरान प्रदेश में 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
वहीं राजधानी रायपुर में भी आज हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है. जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है. वहीं बीजापुर में 63 मीमी बारिश रिकार्ड किया गया है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बस्तर, रायपुर, सूरजपुर बीजापुर, कबीरधाम, धमतरी, गरियाबंध और कांकेर जैसे जिलों में आंधी बारिश की संभावना जताई है.
इस बदलते मौसम के बीच प्रदेश में सबसे गर्म जिला दुर्ग रहा है. यहां अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दर्ज किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में कल का तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़