Chhattisgarh 20 may 2025 Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम इन दिनों खराब होते दिखाई दे रहा है. छत्तीसगढ़ में पिछले कई हफ्तों से हो रही झमाझमा बारिश कई जिलों के लिए आफत बन गई है. वहीं, बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ की जनता को तपती धूप से राहत है. आने वाले कुछ दिन छत्तीसगढ़ में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. ऐसे में जानिए मंगलवार को आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...
छत्तीसगढ़ में मौसम इन दिनों खराब होते दिखाई दे रहा है. पिछले कई हफ्तों से हो रही झमाझमा बारिश कई जिलों के लिए आफत बन गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिन छत्तीसगढ़ में ऐसे ही रहने वाले हैं, लोगों को दिन में धूप तो शाम होते हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. इसलिए आम नागरिकों से मौसम के बदलते खेल पर अपडेटेड रहने की अपील की गई है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 8 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बस्तर, रायपुर, सूरजपुर बीजापुर, कबीरधाम, धमतरी, गरियाबंध और कांकेर जैसे जिलों में आंधी बारिश की संभावना जताई है.
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट वाली जिलों में तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई है. इस दौरान प्रदेश में 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
वहीं राजधानी रायपुर में कई दिनों से हो रही बारिश के बाद से आज चिलचिलाती धूप ने तापमान में बढ़ोतरी की है. रायपुर में आज का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है.
इस बदलते मौसम के बीच कई जिलों का तापमान सामान्य तो कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. छत्तीसगढ़ में कल का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़